IND vs ENG: क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम? जिसपर लॉर्ड्स मैच में हुआ बवाल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मैच खेला, जिसमें 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' को लेकर बवाल हुआ. आइए जानते हैं कि 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम का मतलब क्या होता है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मैच खेला, जिसमें 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' को लेकर बवाल हुआ. आइए जानते हैं कि 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम का मतलब क्या होता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
what is the meaning of obstructing the field ind vs eng

what is the meaning of obstructing the field ind vs eng Photograph: (social media)

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें बवाल हो खड़ा हो गया है. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बवाल तब खड़ा हुआ, जब मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमॉन्ट पर ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड का आरोप लगाया. मगर, अंपायर भारतीय खिलाड़ियों की बात से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने इससे मना कर दिया. 

Advertisment

क्या है विवाद?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में हुआ विवाद चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, इंग्लैंड के 5वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर टैमी ब्यूमॉन्ट ने लेग लाइड की ओर शॉट खेला. टीम इंडिया की फील्डर जेमिमा रोड्रिग्स ने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ थ्रो किया.

वहीं, ब्यूमॉन्ट ने सिंगल न लेने का फैसला किया और क्रीज में वापस लौटने लगीं. इस दौरान उन्होंने अपना बायां पैर क्रीज में रखा और दाएं पैर से गेंद को किक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड पर नहीं लग सकी, पर इसमें कोई संदेह नहीं था कि उन्होंने गेंद को घोष तक पहुंचने से पहले ही दूर ले जाने की कोशिश की थी.

भारत की अपील पर थर्ड अंपायर ने सुनाया ये फैसला

टैमी ब्यूमॉन्ट की इस हरकत को देखकर विकेटकीपर ऋचा घोष और जेमिमा ने 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील की. उनका कहना था कि ब्यूमॉन्ट ने जानबूझकर गेंद को किक किया और मामला थर्ड अंपायर तक जा पहुंचा. रिप्ले में दिखा कि ब्यूमॉन्ट ने एक पैर क्रीज के अंदर रखा था. दूसरा अंदर जा रहा था इसी दौरान गेंद शायद पैड से लगी. इस पर थर्ड अंपायर ने उनको नॉटआउट करार दिया और भारत के खिलाफ फैसला सुनाया.

क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड'?

क्रिकेट का खेल नियमों के दायरे में खेला जाता है और इसमें तमाम नियम शामिल होते हैं. इसी में से एक नियम का नाम है 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड'. इसके अंतर्गत कोई भी बल्लेबाज अगर जानबूझकर फील्ड में बाधा उत्पन्न करता है, तो लॉ 37 के मुताबिक कोई भी बैट्समैन 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के लिए आउट हो सकता है.

हालांकि, नियम 37.2 के मुताबिक सिर्फ 2 ही ऐसी परिस्थितियां हैं, जिनमें खिलाड़ियों को राहत दी जा सकती है. एक चोट से बचने के लिए और दूसरा अपने विकेट को बचाने के लिए. आपको बता दें, किसी भी फॉर्मेट में यदि बल्लेबाज गेंद को फील्डर की अनुमति के बिना बल्ले या बॉडी के किसी हिस्से को छूता है तो वो ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 7 छक्के लगाते ही इतिहास रच देंगे वैभव सूर्यवंशी, ये बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी आज फिर मैदान पर उतरेंगे, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE मैच

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Obstructing The Field ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड क
      
Advertisment