IND vs ENG: केएल राहुल के पास मैनचेस्टर टेस्ट में होगा कीर्तिमान रचने का मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (Social Media)

Advertisment

India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर है. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अब चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. वहीं इस मैच में केएल राहुल के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा जो अब तक इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आएं हैं.

इंग्लैंड में इतिहास रचने सिर्फ 11 रन दूर केएल राहुल

केएल राहुल के पास इंग्लैंड की धरती पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने का शानदार मौका होगा. राहुल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 11 रन दूर हैं. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल 11 रन बनाते ही इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है. 

इंग्लैंड की सरजमीं पर सचिन तेंदुलकर 1575 रन, राहुल द्रविड़ 1376 रन और सुनील गावस्कर 1152 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल अब तक इंग्लैंड में खेले गए अपने 12 टेस्ट मैचों में 989 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं. अब सिर्फ 11 रन बनाते ही राहुल बड़ा कीर्तिमान रच देंगे. 

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में अब तक किया कमाल

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में राहुल 62.50 की औसत से 375 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में राहुल ने 107 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे. इसके बाद लॉड्स में खेली गई तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में सिर्फ 39 रन ही बना सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल बल्ले से कैसा कमाल दिखा पाते हैं.

यह भी पढ़ें:  Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं', अजिंक्य रहाणे ने की इस की वकालत

 

cricket news in hindi kl-rahul ind-vs-eng india-vs-england IND vs ENG 4th test Manchester Test
      
Advertisment