IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? फिलहाल इसपर सस्पेंस बना हुआ है. मगर, इस बीच अनुभवी भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिसे जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
क्या बोले अजिंक्य रहाणे?
भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए. अर्शदीप के पास गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने का हुनर है, जिसका अच्छी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप ही सही विकल्प होंगे, क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता हो. साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके. इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए.'
अर्शदीप सिंह को मिलेगा डेब्यू का मौका?
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए हैं, लेकिन अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐसा बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह अगर अगले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप को डेब्यू कैप सौंपी जा सकती है और वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं? ये सवाल अभी भी सवाल है और जब तक टीम मैनेजमेंट की ओर से खुद इसका जवाब नहीं दिया जाता, तब तक कयास लगते रहेंगे. हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बुमराह चौथे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं, क्योंकि वो करो या मरो वाला मैच होने वाला है और अगर उसमें हारते हैं, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. इसलिए भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: 'युवराज और हरभजन को शर्म नहीं आती', भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के यूजर्स, ऐसे उतारा गुस्सा