IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दी हैं. आइए आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिनका ऑक्शन से पहले ट्रेड होना लगभग तय ही है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दी हैं. आइए आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिनका ऑक्शन से पहले ट्रेड होना लगभग तय ही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 players can trade by their teams before ipl 2026 mega auction

these 3 players can trade by their teams before ipl 2026 mega auction Photograph: (social media)

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोई फ्रेंचाइजी अपने टीम मैनेजमेंट को मजबूत कर रही है, तो कई फ्रेंचाइजियां अपकमिंग सीजन में टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर रही होंगी. इस बीच कुछ खिलाड़ियों को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें ट्रेड किया जा सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, नीलामी से पहले जिनकी टीम बदल सकती है.

Advertisment

संजू सैमसन

आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद से ही खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि संजू सैमसन अगले साल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आ रही है कि वह नीलामी में नहीं जाएंगे, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑक्शन से पहले संजू को अपने साथ जोड़ सकती है.

देखा जाए, तो CSK को ऐसे अनुभवी-बल्लेबाज की जरूरत भी है, जो एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में या उनके बाद टीम की जिम्मेदारी संभाल सके. ऐसे में RR से अलग हो रहे सैमसन चेन्नई के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में टीम में खरीदा था. मगर, ये रकम काफी अधिक है. ऐसे में या तो कोलकाता उन्हें रिलीज करके नीलामी में उतारेगी. मगर, एक रिपोर्ट ये भी सामने आ रही है कि SRH उन्हें ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है, क्योंकि टीम को एक मंझे हुए भारतीय ऑलराउंडर की जरूरत है.

ईशान किशन

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. उन्होंने पहले सीजन में शतक लगाया था, लेकिन फिर उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का ही रहा. ऐसे में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए ईशान को ट्रेड किया जा सकती है. दरअसल, रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि अगले सीजन ईशान किशन को ट्रेड के जरिए KKR टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी

ये भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या के साथ ब्रेकअप की है खबर, इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl sanju-samson आईपीएल ishan-kishan indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2026
      
Advertisment