/newsnation/media/media_files/2025/07/19/team-india-last-test-match-at-manchester-2025-07-19-19-34-04.jpg)
Team India Last Test Match at Manchester Photograph: (Social Media)
India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज बचाने के लिए हर हाल में टीम इंडिया को यह मैच जीतना होगा. बता दें कि मैनचेस्टर के मैदान पर भारत अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी बार साल 2014 में टेस्ट मैच खेला था. तब भारत को पारी 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट दोनों पूरी तरह से फ्लॉप रही थी.
Team India के 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए थे आउट
इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. पहली पारी में भारत 152 रनों पर ही सिमट गया था. 6 भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मुरलीविजय, चेतेश्वरपुजारा, विराटकोहली, रवींद्रजडेजा, भुवनेश्वरकुमारऔरपंकजसिंह जीरो पर आउट हुए थे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी ने बनाया था. धोनी ने 71 रनों की पारी खेली थी. जबकि अजिंक्य रहाणे 24 और आर अश्विन ने 40 रनों का योगदान दिया था.
जोरूटने इंग्लैंड के लिए बनाए थे सबसे ज्यादा रन
भारत के पहली पारी केजवाबमेंइंग्लैंडनेअपनीपहलीपारीमें 367 रनबनाए और 215 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. इंग्लैंड के लिएजोरूटने77 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा जोसबटलरने 70 रन बनाए थे. जबकि इयानबेल ने 58 रनों का योगदान दिया था. वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वरकुमार और वरुण आरोन ने 3-3 विकेट चटकाए थे.
भारत की दूसरी पारी भी रही थी फ्लॉप, पारी और 54 रनों से मिली थी हार
इंग्लैंड के पहली पारी के जवाब में भारत की दूसरी पारी भी बेहद ही खराब रही. टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 161 रनों पर सिमट गई. Team India के लिए स्पिनर आरअश्विन ने सबसे ज्यादा 46 रनोंकीपारीखेली. जबकि कप्तानएमएसधोनी27 रन बनाए थे. इसके अलावा मुरलीविजयऔरगौतमगंभीरने 18-18 रनों का योगदान दिया था. पंकज सिंह दूसरी पारी में भी जीरो पर आउट हुए थे. वहीं इंग्लैंड के लिए दूसरीपारीमेंमोईनअली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. जबकिजेम्सएंडरसनऔरक्रिसवोक्स ने 2-2 विकेट झटके थे. इस तरह भारत को पारी और 54 रनों से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
यह भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार