India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. अब सीरीज बचानी है तो शुभमन गिल एंड कंपनी को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने का मिल सकता है. वहीं इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
ऋषभ पंत के पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका
टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाले रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने WTC में 40 मैचों में कुल 2716 रन बनाए थे. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत ने अब तक 37 मैचों में कुल 2677 रन बना चुके हैं. अब रोहित से आगे निकलने के लिए पंत को 40 रनों की जरूरत है. मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत 40 रन बना देते हैं देते हैं तो वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 46 टेस्ट मैचों में कुल 2617 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं. गिल ने अब तक 35 मैचों में 2500 रन बनाए हैं. वहीं Team India के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 5वें नंबर पर हैं. जडेजा ने 42 मैचों में कुल 2212 रन बनाए हैं.
WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज:
रोहित शर्मा: 2716 रन (40 मैच)
ऋषभ पंत: 2677 रन (37 मैच)
विराट कोहली: 2617 रन (46 मैच)
शुभमन गिल: 2500 रन (35 मैच)
रवींद्र जडेजा: 2212 रन (42 मैच)
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, आखिर क्या है ये रिकॉर्ड?
यह भी पढ़ें: WCL 2025 में इस देश के खिलाड़ी पहनेंगे सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी, सोने से किया है डिजाइन, कीमत है इतनी