IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. भले ही टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई हो, लेकिन गिल की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता है. अब 23 जुलाई से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
शुभमन गिल के पास है इतिहास रचने का मौका
भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अब गिल यदि अगले टेस्ट मैच में अगर वो 25 रन और बना लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे. असल में, गिल ने अब तक सीरीज में 101 की औसत से 607 रन बना लिए हैं. इस सीरीज में गिल का बेस्ट स्कोर 269 का रहा है. इसके अलावा वो और 2 शतक जड़ चुके हैं.
गिल के मैनचेस्टर में 25 रन बना देंगे तो, उनके 632 रन हो जाएंगे और इसी के साथ वह एक बड़ा कारनामा कर लेंगे. वह इंग्लैंड में एशियाई बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो उन्होंने 2006 के इंग्लैंड दौरे पर 631 रन बनाकर बनाए थे.
गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का भी है मौका
भारत ने इंग्लैंड दौरे पर 3 मैच खेल लिए हैं, जिनकी 6 पारियों में शुभमन गिल ने 607 रन बनाए हैं. अब यदि वह बचे हुए 2 मैचों की 4 पारियों में 106 रन और बना लेते हैं, तो सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अभी तक एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम आता है. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 774 रन जड़े थे. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में 712 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम? जिसपर लॉर्ड्स मैच में हुआ बवाल
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 7 छक्के लगाते ही इतिहास रच देंगे वैभव सूर्यवंशी, ये बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम