/newsnation/media/media_files/2025/07/20/karun-nair-2025-07-20-17-03-37.jpg)
Karun Nair Photograph: (Social Media)
Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. इसी बीच करुण नायर ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल वो अब डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी पुरानी टीम में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने 2 साल पहले साल 2023 में कर्नाटक से विदर्भ की टीम में शामिल हुए थे, लेकिन अब वह फिर से कर्नाटक की टीम में वापसी करने जा रहे हैं. नायर अब अगले डोमेस्टिक सीजन में अपने घरेलू टीम कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
करुण नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुएबनाएथे खूब बनाए थे रन
बता दें कि करुण नायर ने कर्नाटक की ओर से अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने विदर्भ के लिए खेलने का फैसला किया था, लेकिन अब वो फिर से आगाजी घरेलू सीरीज में कर्नाटक की ओर से खेलते नजर आएंगे. हालांकि विदर्भ के लिए खेलते हुए करुण नायर का खूब बल्ला चला. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 863 रन बनाए. इसके बाद 779 रन बनाए थे, जिसकी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
करुण नायर को मिल चुकी है NOC
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक करुण नायर को निजी कारण की वजह से फिर से कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है. इसके लिए उन्हें NOC भी मिल चुकी है. लेकिन अब देखना ये होगा कि वह आगामी घरेलू सीजन में कर्नाटक के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।
IND vs ENG टेस्टसीरीज में नहीं चला है करुण नायर का बल्ला
करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन करुण नायर अब तक बल्ले से कमान नहीं कर पाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें: 'उनके साथ अपना नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है', जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास