/newsnation/media/media_files/2025/07/21/south-africa-2025-07-21-08-29-33.jpg)
साउथ अफ्रीका ने मचाया धमाल, त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना दूसरा मुकाबला जीता, 17.2 ओवर में ही मैच किया समाप्त Photograph: (X)
जिम्बाब्वे में चल रही टी20 ट्राई सीरीज के तहत बीते 20 जुलाई को मैच नंबर 4 खेला गया. हरारे में साउथ अफ्रीका और मेजबान जिम्बाब्वे एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच को अफ्रीकी टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया.
उन्होंने जिम्बाब्वे को 16 गेंदें रहते 7 विकेटों से धूल चटा दी. बता दें कि यह त्रिकोणीय श्रृंखला में उनकी दूसरी जीत है. वहीं जिम्बाब्वे की ये तीसरी हार है. शानदार पारी खेलने वाले रुबिन हरमन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को रौंदा
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी जिम्बाब्वे ने अपना पहला विकेट महज 18 के स्कोर पर गंवा दिया. ओपनर वेस्ली मधवेरे 13 रन बनाकर चलते बने. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 43 बॉल पर 61 रन बनाए. जिसमें 7 चौके व 3 छक्के शामिल रहे.
आखिर में रयान बर्ल ने भी 36 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाने में कामयाब रही. 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान वान डर डूसेन ने 41 गेंदों का सामना करके 52 रन ठोके. वहीं रुबिन हरमन ने लाजवाब बैटिंग करते हुए केवल 36 बॉल पर 63 रन जड़ दिए. साउथ अफ्रीकी टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से हुए बाहर
ट्राई सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की
साउथ अफ्रीका ने ट्राई सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. उन्होंने दोनों बार जिम्बाब्वे को पराजित किया. वहीं इस टीम को एकमात्र हार न्यूजीलैंड से मिली है. बीते दिन हुए मैच में उनके कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.
गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. नांद्रे बर्गर के हिस्से में भले ही एक विकेट आया, मगर वो काफी किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 20 रन खर्चे. वहीं बल्लेबाजी में वान डर डूसेन और रुबिन हरमन का जलवा रहा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 20, 2025
A dominant all-round display from our Proteas Men 🇿🇦 💥
Clinical with the ball, composed with the bat. A comprehensive 7-wicket victory to confirm our spot in the Tri-Series Final! 💪🔥#WozaNawepic.twitter.com/Y3XPl0etRw
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं रवींद्र जडेजा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी