IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. इन सबके बीच मेहमान टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी आने वाले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. यानि ये 22 वर्षीय खिलाड़ी अब इस श्रृंखला में दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई जल्द उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है.
नीतीश कुमार रेड्डी अगले दो टेस्ट से बाहर
नीतीश कुमार रेड्डी जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, वो अब आने वाले दो मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. नीतीश इंजरी की वजह से बची हुई सीरीज से बाहर हो गए हैं. रविवार 20 जुलाई को जिम में ट्रेनिंग करते हुए उनके घुटने में चोट आई.
जिस वजह से अब वह इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी का सफर इस श्रृंखला में समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: India Playing 11: पंत और जुरेल एक साथ खेले, तो कौन जाएगा बाहर? चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
इंग्लैंड सीरीज में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी को दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. वह पहले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने का मौका दिया गया. एजबेस्टन में हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके. जहां बल्ले से उन्होंने दोनों पारियों में 1-1 रनों का योगदान दिया. साथ ही गेंदबाजी में उनके हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया.
दूसरे टेस्ट में हालांकि वह अपना प्रभाव छोड़ पाने में सफल रहे. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने बेन डकेट और जैक क्राउली को एक ही ओवर में आउट कर तहलका मचा दिया. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में बॉलिंग में उन्होंने एक विकेट चटकाया. साथ ही बल्लेबाजी में 13 रन बनाए.
शार्दुल ठाकर की हो सकती है वापसी
आने वाले दो टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट अगर पेस ऑलराउंडर खिलाने पर तवज्जो देता है, तो शार्दुल ठाकुर नीतीश रेड्डी को रिप्लेस कर सकते हैं. गौतम गंभीर और शुभमन गिल अगर बल्लेबाजी को मजबूती देने को देखते हैं, तो ध्रुव जुरेल दूसरे विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए कितने फिट हैं ऋषभ पंत? सामने आए Video से लगाया जा सकता है अंदाजा