IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए कितने फिट हैं ऋषभ पंत? सामने आए Video से लगाया जा सकता है अंदाजा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए, जिसके बाद से चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए, जिसके बाद से चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

Advertisment

India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है. दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत को विकेटकीपिंग करते हुए उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की थी. उनकी जगह कीपिंग ध्रुव जुरेल ने किया था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच से पहले पंत ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार (20 जुलाई) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो फील्डिंग ड्रिल करते नजर आ रहे हैं. वहीं बिना की परेशानी के नेट्स में प्रैक्टिस करते भी दिखाई दे रहे हैं. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि अगर शांति की कोई आवाज होती, तो वो यही होती.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने किया शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में ऋषभ पंत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वो इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 70.83 के औसत और 78.41 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. पंत का हाईएस्ट स्कोर 134 रन है. वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

मैनचेस्टर में खेला जाएगा IND vs ENG का चौथा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. हार से इस सीरीज को बचाना है तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

यह भी पढ़ें:  BAN vs PAK: मुस्तफिजुर रहमान ने T20I में रच दिया नया इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया पीछे

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम से मिली Team India, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के जर्सी पहने आए नजर

Rishabh Pant cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england IND vs ENG 4th test Manchester Test ऋषभ पंत
      
Advertisment