/newsnation/media/media_files/2025/07/20/team-india-meet-manchester-united-team-2025-07-20-21-32-43.jpg)
Bruno Fernandes, Shubman Gill : (Social Media)
Team India Meet Manchester United Team: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया पहुंच चुकी है और प्रैक्टिश शुरू कर दिया है. इस अहम मुकाबले से पहले रविवार (20 जुलाई) को टीम इंडिया ने मैनचेस्टरयूनाइटेडफुटबॉलटीम के साथ उनके पोस्ट-मैच ट्रेनिंग सेशन में मुलाकात की.
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल से मिले भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैनचेस्टरयूनाइटेडफुटबॉल टीम के साथदेखागया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ अपनी जर्सी एक्सचेंज की. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी नाम की जर्सी मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल के प्लेयर्स को दिया. वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेयर्स ने भारतीय खिलाड़ियों को अपने नाम की जर्सी भेंट की. मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेला. BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया है.
Shubman Gill- Bruno Fernandes एक दूसरे के जर्सी में आए नजर
BCCI के द्वारा शेयर किए गए तस्वीरोंमेंकप्तानशुभमनगिल, उपकप्तानऋषभपंत, तेज गेंदबाज जसप्रीतबुमराह, मोहम्मदसिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप समेत सभी खिलाड़ियों को देखा गया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और ब्रूनो फर्नांडीस जो पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर हैं जो मैनचेस्टर यूनाइटेड और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के खेलते हैं एक दूसरे के जर्सी में नजर आएं.
Team India के हेड कोच गौतम गंभीर और पुर्तगाली कोच रूबेन एमोरिम भी एक दूसरे से गले मिलते नजर आएं. दोनों ने अपनी-अपनी जर्सी भी बदलीं. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फुटबॉल फैंस में से एक कुलदीप यादव भी एमोरिम की बातें ध्यान से सुनते नजर आएं.
ICONIC PICTURE ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2025
- Bruno Fernandes & Shubman Gill in a frame...!!!! pic.twitter.com/24ThPLXxi8
United in Manchester.🤝 #TeamIndia | @adidas | @ManUtdpic.twitter.com/zGrIqrcHKG
— BCCI (@BCCI) July 20, 2025
— BCCI (@BCCI) July 20, 2025
मैनचेस्टर में खेला जाएगा IND vs ENG का चौथा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका होगा. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें: BAN vs PAK: बांग्लादेश ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को चौथी बार हराया, 7 विकेट से जीत की हासिल
यह भी पढ़ें: 'जो खेलता है, वो तो ढ़ंग से खेल', अपनी फोटो शेयर कर फंसे बाबर आजम, बुरी तरह हुए ट्रोल