/newsnation/media/media_files/2025/07/20/babar-azam-badly-toll-on-social-media-when-he-share-picture-of-playing-golf-2025-07-20-19-45-18.jpg)
babar azam badly toll on social media when he share picture of playing golf Photograph: (social media)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनके खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में जब उनकी राष्ट्रीय टीम बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है, तब वह गोल्फ खेल रहे हैं. जी हां, बाबर ने खुद गोल्फ खेलते हुए एक फोटो शेयर की, लेकिन वो इस फोटो को शेयर करके बुरे फंसे और अब फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
बाबर आजम हुए ड्रॉप
एक वक्त था जब बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती थी और अब एक वक्त है, जब वह टीम में जगह तक नहीं बना पा रहे हैं. बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम से बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया गया, क्योंकि वह पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.
गोल्फ में आजमा रहे हाथ
पाकिस्तान क्रिकेटर बाबर आजम क्रिकेट से दूर हुए, तो वह गोल्फ में हाथ आजमाने लगे और तो और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी एक फोटो भी पोस्ट कर दी. बस, यहीं वह गलती कर बैठे और ट्रोलिंग का शिकार हुए. जैसे ही बाबर ने फोटो शेयर की, तो यूजर्स टूट पड़े और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- जो खेलता है, उसे तो ढ़ंग से खेल. तो अन्य यूजर ने इसे किसने एंट्री दिला दी.
बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं बाबर आजम
Abey jo khelta hai usko to dhang se khel le🤦♂️🤣
— Chirag Rathi✍️✍️ (@ChiragRathi28) July 20, 2025
Finisher🤣
— Chirag Rathi✍️✍️ (@ChiragRathi28) July 20, 2025
Isko bolo koi ek chiz to achhe se khel le 🤡
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) July 20, 2025
Ye sale k dikki bavuma se bhi bda h
— Goluram (@shekhar77479) July 20, 2025
Is chakke ko kisne entry di hai 😂😂😂😂😂
— D (@meinselenophile) July 20, 2025
Babar Azam Part 2 LOADING?
— Do-Land Trump (@IrfanBhakt) July 20, 2025
Cover driver marwa ke dikha
— pandeyji (@heySuraj_ji) July 20, 2025
Tati plyar
— 𝘼𝙎𝘼𝘿 (@AsadKhalid2576) July 20, 2025
ये भी पढ़ें: BAN vs PAK : पहले ही मैच में खुली पाकिस्तान की पोल, पूरी टीम सिर्फ इतने रन बनाकर हुई आउट
ये भी पढ़ें: 'टेस्ट क्रिकेट आपको याद कर रहा है', अचानक ट्रेंड हुआ रोहित शर्मा का नाम, फैंस ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट