'जो खेलता है, वो तो ढ़ंग से खेल', अपनी फोटो शेयर कर फंसे बाबर आजम, बुरी तरह हुए ट्रोल

Babar Azam: पाकिस्तान के विराट कोहली माने जाने वाले बाबर आजम को टीम से ड्रॉप कर दिया है और अब वह गोल्फ में हाथ आजमाते दिख रहे हैं. मगर, उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

Babar Azam: पाकिस्तान के विराट कोहली माने जाने वाले बाबर आजम को टीम से ड्रॉप कर दिया है और अब वह गोल्फ में हाथ आजमाते दिख रहे हैं. मगर, उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
babar azam badly toll on social media when he share picture of playing golf

babar azam badly toll on social media when he share picture of playing golf Photograph: (social media)

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनके खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में जब उनकी राष्ट्रीय टीम बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है, तब वह गोल्फ खेल रहे हैं. जी हां, बाबर ने खुद गोल्फ खेलते हुए एक फोटो शेयर की, लेकिन वो इस फोटो को शेयर करके बुरे फंसे और अब फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisment

बाबर आजम हुए ड्रॉप

एक वक्त था जब बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती थी और अब एक वक्त है, जब वह टीम में जगह तक नहीं बना पा रहे हैं. बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम से बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया गया, क्योंकि वह पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.

गोल्फ में आजमा रहे हाथ

पाकिस्तान क्रिकेटर बाबर आजम क्रिकेट से दूर हुए, तो वह गोल्फ में हाथ आजमाने लगे और तो और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी एक फोटो भी पोस्ट कर दी. बस, यहीं वह गलती कर बैठे और ट्रोलिंग का शिकार हुए. जैसे ही बाबर ने फोटो शेयर की, तो यूजर्स टूट पड़े और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- जो खेलता है, उसे तो ढ़ंग से खेल. तो अन्य यूजर ने इसे किसने एंट्री दिला दी.

बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं बाबर आजम

ये भी पढ़ें: BAN vs PAK : पहले ही मैच में खुली पाकिस्तान की पोल, पूरी टीम सिर्फ इतने रन बनाकर हुई आउट

ये भी पढ़ें: 'टेस्ट क्रिकेट आपको याद कर रहा है', अचानक ट्रेंड हुआ रोहित शर्मा का नाम, फैंस ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट

sports news in hindi cricket news in hindi BAN vs PAK
      
Advertisment