New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/20/suddenly-trending-rohit-sharma-name-on-social-media-2025-07-20-19-57-47.jpg)
suddenly trending rohit sharma name on social media Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, अचानक उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.
suddenly trending rohit sharma name on social media Photograph: (social media)
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले अचानक सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का नाम ट्रेंड होने लगा, क्योंकि फैंस उन्हें याद करते हुए एक्स पर बैक टू बैक पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
विश्व क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही रोहित ने फटाफट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. फिर, इसी साल मई में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया.
वहीं, भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अचानक रोहित शर्मा का नाम ट्रेंड होने लगा और फैंस इमोशनल-इमोशनल पोस्ट शेयर करते दिख रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा एक्शन में नजर आ सकते हैं. दरअसल, बांग्लादेश का दौरा टलने के बाद श्रीलंका ने BCCI के सामने 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा. हालांकि, अब तक इसपर भारतीय बोर्ड की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो सिंगापुर में 2 दिन के बाद होने वाली ICC की बैठक के दौरान दोनों बोर्ड के बीच सीरीज पर फैसला लिया जा सकता है.
Rohit Sharma एक चैंपियन खिलाड़ी है pic.twitter.com/X3D7oNtWeW
— देवी (@SukhsagarKuma19) July 20, 2025
मेरा फेवरेट खिलाड़ी Rohit Sharma pic.twitter.com/6oYiAEg1K2
— देवी (@SukhsagarKuma19) July 20, 2025
टेस्ट क्रिकेट आपको बहुत ज्यादा मिस कर रहा है Rohit Sharma pic.twitter.com/Kw4VH3NAdm
— देवी (@SukhsagarKuma19) July 20, 2025
क्रिकेट आपको बहुत मिस कर रहा है
— देवी (@SukhsagarKuma19) July 20, 2025
Rohit Sharma pic.twitter.com/NkJNe5LUpu
भारतीय क्रिकेट का धड़कन
— देवी (@SukhsagarKuma19) July 20, 2025
Rohit Sharma pic.twitter.com/jtt8OEQuZi
टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज
— देवी (@SukhsagarKuma19) July 20, 2025
Rohit Sharma pic.twitter.com/AHQ4yjzHN8
2 bad series and Rohit Sharma was made villain.
— ANKIT UPADHYAY (@I_AM_BRAHMAN_45) July 20, 2025
A Failed Test batsman who never failed. pic.twitter.com/pOdNBW1C5I