'टेस्ट क्रिकेट आपको याद कर रहा है', अचानक ट्रेंड हुआ रोहित शर्मा का नाम, फैंस ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, अचानक उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, अचानक उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
suddenly trending rohit sharma name on social media

suddenly trending rohit sharma name on social media Photograph: (social media)

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले अचानक सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का नाम ट्रेंड होने लगा, क्योंकि फैंस उन्हें याद करते हुए एक्स पर बैक टू बैक पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ले चुके हैं टेस्ट और टी-20 से संन्यास

Advertisment

विश्व क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही रोहित ने फटाफट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. फिर, इसी साल मई में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. 

वहीं, भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अचानक रोहित शर्मा का नाम ट्रेंड होने लगा और फैंस इमोशनल-इमोशनल पोस्ट शेयर करते दिख रहे हैं.

एक्शन में कब नजर आएंगे Rohit Sharma

इंग्लैंड दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा एक्शन में नजर आ सकते हैं. दरअसल, बांग्लादेश का दौरा टलने के बाद श्रीलंका ने BCCI के सामने 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा. हालांकि, अब तक इसपर भारतीय बोर्ड की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो सिंगापुर में 2 दिन के बाद होने वाली ICC की बैठक के दौरान दोनों बोर्ड के बीच सीरीज पर फैसला लिया जा सकता है.

रोहित शर्मा को याद कर रहे हैं फैंस

ind-vs-eng india-vs-england cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma
Advertisment