/newsnation/media/media_files/2025/07/20/pakistan-team-set-111-runs-target-for-bangladesh-during-ban-vs-pak-1st-t20i-2025-07-20-19-29-41.jpg)
pakistan team set 111 runs target for bangladesh during ban vs pak 1st t20i Photograph: (social media)
BAN vs PAK : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में ही मेहमान टीम की पोल खुल गई है. बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने मानो पाकिस्तान की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 110 रन पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
110 पर सिमटी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ढ़ाका में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और वह पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए.
पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया फखर जमान ने, जो 34 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उसके अलावा अब्बस अफरीदी ने 24 गेंदों पर 22 रन बनाए. वहीं, कप्तान सलमान आगा की बात करें, तो वह सिर्फ 3 रन बनाकर ही चलते बने. इस तरह 19.3 ओवर में टीम 110 रन पर सिमट गई.
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 | 1st T20I 🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
Innings Break | Bangladesh Need 111 Runs to Win
LIVE SCORE LINK 👉: https://t.co/5O7los5ZWL#BCB#Cricket#BANvPAK#BDCricket#LiveCricket#Bangladesh#HomeSeriespic.twitter.com/S1kzomUsQl
बांग्लादेश ने की तीखी गेंदबाजी
बांग्लादेश की तरफ से तीखी गेंदबाजी देखने को मिली. तस्किन अहमद ने 3 विकेट लिए, मुस्ताफिजुर रहीम ने 2 विकेट लिए. वहीं, मेहदी हसन और टेंजिन हसन साकिब ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद
बांग्लादेश : परवेज हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें: WCL 2025: 22 जुलाई को खेले जाएंगे 2 मैच, इंडिया चैंपियन सहित एक्शन में दिखेंगी 4 टीमें, इस चैनल पर देख सकते हैं LIVE