WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है और दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आ रहे हैं. मानों ये क्रिकेट फैंस के लिए सपने को जीने जैसा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच मंगलवार 22 जुलाई को खेलेगी. मगर, आपको बता दें कि मंगलवार को इस लीग में 2 मैच खेले जाएंगे यानि आपको 4 टीमों को एक्शन में देखने का मौका मिलने वाला है.
22 जुलाई को खेले जाएंगे 2 मुकाबले?
अपने पसंदीदा दिग्गजों को दोबारा एक्शन में देखनने का मौका भला कौन सा क्रिकेट फैन गंवाना चाहेगा. इस लीग में एक के बाद एक बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं. अब 22 जुलाई को 2 मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इसमें पहले शाम 5 बजे से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नॉर्थैम्पटन में मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के खत्म होने के बाद सेम वेन्यू पर दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों का आमना-सामना होगा.
कहां देख सकेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लाइव मैच?
WCL 2025 सीजन के सभी मुकाबलों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. रात को इसके मुकाबले 9 बजे शुरू होगा. लेकिन जिस दिन 2 मैच खेले जाएंगे, तब उसमें पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा. वहीं इन मैचों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप इन मैचों की अपडेट के लिए न्यूज नेशन वेबसाइट पर बने रहें, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी.
भारत-पाकिस्तान मैच क्यों हुआ रद्द?
बर्मिंघम में रविवार 20 जुलाई को को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था. जब से ये जानकारी फैंस को मिली थी, तभी से हर तरफ इसकी आलोचना हो रही थी और फैंस के बीच आक्रोश था. हालांकि, IND vs PAK मैच को रद्द कर दिया गया क्योंकि शिखर धवन सहित भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम? जिसपर लॉर्ड्स मैच में हुआ बवाल