BAN vs PAK: बांग्लादेश ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को चौथी बार हराया, 7 विकेट से जीत की हासिल

BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल किया है.

BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs BAN

PAK vs BAN Photograph: (Social Media)

BAN vs PAK: बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में 3 विकेट गंवाकर 28 गेंद शेष रहते बांग्लादेश ने लक्ष्य हासिल कर लिया. यह टी20 क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चौथी बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल किया है. बांग्लादेश के ओपनर परवेज हुसैन ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया.

Advertisment

पाकिस्तान की टीम 110 रनों पर सिमटी

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों पर ही सिमट गई. एक समय में ऐसा लगा था कि पाकिस्तान की टीम 70 रनों के आसपास ही सिमट जाएगी, क्योंकि 46 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन फिर पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 44 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 रन के पार कराया. वहीं खुशदिल शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया.

बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान के दिए 111 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने महज 7 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद ओपनिंग बल्लेबाज परवेज हुसैन और तौहीद हृदय के बीच हुई 73 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित कर दी थी. हृदय ने 36 रनों की पारी खेली. इसके बाद जाकिर अली और परवेज हुसैन ने मिलकर बांग्लादेश को शानदार जीत दिलाई. हुसैन 56 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं अली ने 15 रनों का योगदान दिया.

पाकिस्तान के खिलाफ 18 साल में बांग्लादेश की चौथी जीत

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की ये सिर्फ चौथी जीत है. 18 साल में सिर्फ चौथी बार है जब बांग्लादेश ने किसी टी20 मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दिया है. बांग्लादेश ने पहली बार टी20 मैच में पाकिस्तान को साल 2015 में हराया था. इसके बाद 2016 में हराया था. फिर साल 2023 में बांग्लादेश ने टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया था. 

यह भी पढ़ें:  'जो खेलता है, वो तो ढ़ंग से खेल', अपनी फोटो शेयर कर फंसे बाबर आजम, बुरी तरह हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें:  भारत नहीं, इस देश को मिली अगले 3 WTC Final की मेजबानी, ICC ने किया ऐलान

sports news in hindi cricket news in hindi BAN vs PAK Bangladesh Vs Pakistan
      
Advertisment