New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/20/wtc-host-nation-2025-07-20-19-57-34.jpg)
WTC Host Nation Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
WTC Final Host Nation: आईसीसी (ICC) ने अगले तीन WTC फाइनल (2027, 2029 और 2031) की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दिए गए हैं.
WTC Host Nation Photograph: (Social Media)
WTC Final Host Nation: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक चक्र दो साल का होता है. इस दौरान जो WTC Points में जो टीमें टॉप-2 में होती हैं उनके बीच फाइनल मैच खेला जाता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक 3 फाइनल खेले जा चुके हैं. ये तीनों फाइनल मैच इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. अब ICC ने एक और बड़ा ऐलान किया है. दरअसल आईसीसी ने अगले 3 WTC फाइनल की मेजबानी का अधिकार इंग्लैंड को दे दिया है.
WTC के चौथे च्रक का फाइनल मैच 2027 में खेला जाएगा. इसके बाद पांचवे च्रक का फाइनल 2029 और छठें का 2031 में खेला जाएगा. अब आईसीसी ने ऐलान किया है कि अगले तीनों फाइनल मैच भी इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा.
ICC ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप फाइनल (2027, 2029 और 2031) की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दिए गए हैं. इससे पहले इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि 2027 का फाइनल भारत की मेजबानी में खेला जा सकता है, लेकिन इन सब अफवाहों पर पूर्ण विराम लग चुका है.
इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने हाल में अपनी सलाना मीटिंग सिंगापुर में की थी. इस मीटिंग में ICC ने अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन से संबंधित प्रगति की चर्चा की. इसके अलावा भारत में ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 और इंग्लैंड में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 सहित प्रमुख ICC आयोजनों के बारे में चर्चा किया था. वहीं अगले वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कौन-कौन से देश करेंगे ICC ने इसका भी ऐलान कर दिया है.
ICC announces several major decisions after Annual Conference 2025.https://t.co/SS0sevTn4L
— ICC (@ICC) July 20, 2025
🚨 THE HOST NATIONS OF MEN's ICC TOURNAMENTS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2025
2026 T20 WC - IND and SL
2027 WTC - ENG
2027 ODI WC - SA, ZIM & NAM
2028 T20 WC - AUS and NZ
2029 WTC - ENG
2029 CT - IND
2030 T20 WC - ENG, IRE & SCO
2031 WTC - ENG
2031 ODI WC - IND & BAN pic.twitter.com/up8nDa5Keq
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट आपको याद कर रहा है', अचानक ट्रेंड हुआ रोहित शर्मा का नाम, फैंस ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: केएल राहुल के पास होगा बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका, बस बनाने होंगे इतने रन