Mustafizur Rahman Record: बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई है. इसी के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया. इस मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह से आगे निकले मुस्तफिजुर रहमान
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ वो अब एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में बांग्लादेश के लिए सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के लिए एक T20I मैच में सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड इससे पहले रिशाद होसैन, तंजीम हसन साकिब और खुद मुस्तफिजुर रहमान के नाम था.
इन तीनों गेंदबाजों ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 7 रन दिए थे. वहीं मुस्तफिजुर रहमान अब जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं. बुमराह ने साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 7 रन खर्च किए थे. वहीं भारत के लिए एक T20I मैच में सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है. भुवी ने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 5 विकेट चटकाए थे.
बांग्लादेश ने पहली बार T20I में किया ऐसा
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में एक और इतिहास रचा. दरअसल बांग्लादेश ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को ऑलआउट किया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 110 रनों पर सिमट गई. जवाब में 3 विकेट गंवाकर 28 गेंद शेष रहते बांग्लादेश ने लक्ष्य हासिल कर लिया. यह टी20 क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चौथी बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम से मिली Team India, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के जर्सी पहने आए नजर
यह भी पढ़ें: 'जो खेलता है, वो तो ढ़ंग से खेल', अपनी फोटो शेयर कर फंसे बाबर आजम, बुरी तरह हुए ट्रोल
यह भी पढ़ें: भारत नहीं, इस देश को मिली अगले 3 WTC Final की मेजबानी, ICC ने किया ऐलान