बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. बीते 20 जुलाई को मीरपुर के मैदान पर यह मुकाबला खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम ने पाक को 7 विकेटों से रौंद दिया. हार के बाद पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गई. इस शिकस्त के लिए पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन ने पिच को दोषी ठहराया. उनका मानना है कि मीरपुर की पिच इंटरनेशनल लेवल की नहीं थी.
हार के लिए पिच को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय काफी आलोचना हो रही है. उन्हें बांग्लादेश के हाथों पहले टी20 में मुंह की खानी पड़ी. उनकी बल्लेबाजी इस मैच में बेहद शर्मनाक रही. यह टीम 19.3 ओवर में केवल 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसे बांग्लादेशी टीम ने 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए.
टीम की हार पर उनका कहना था कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं थी. यही वजह है कि उनके खिलाड़ी क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे. साथ ही उनका यह भी कहना था कि एशिया कप व टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से इस तरह की सतह अच्छी नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'गिल को जल्द ये सीखना होगा', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ने बताया, अच्छा कप्तान बनने के लिए शुभमन को क्या करना होगा
पाकिस्तान के कोच ने दिया ये बयान
"मुझे लगता है कि यह पिच किसी के लिए भी आदर्श नहीं है. टीमें एशिया कप या टी20 विश्व कप की तैयारियों में लगी हैं. ऐसे में यह स्वीकार्य नहीं है. इसके बावजूद बल्लेबाजी के समय लिए गए हमारे कुछ खराब फैसलों के लिए यह कोई बहाना नहीं है. लेकिन यह पिच इंटरनेशनल लेवल के अनुरूप नहीं है".
"क्रिकेटरों को निखारने के लिए अच्छे विकेटों की ज़रूरत होती है. सच कहूं तो, बीपीएल के दौरान कुछ अच्छे विकेट देखने को मिले थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर पर ये उतने अच्छे नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश से बाहर जाने पर इससे उन्हें कोई मदद मिलेगी. लेकिन मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करना भी चुनौतीपूर्ण होता है.
जब आप पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होते कि 100, 130 या 150 का स्कोर पर्याप्त है. मुझे नहीं लगता कि यह पिच किसी के लिए भी अच्छी है. फिर भी, इसका मतलब यह नहीं है कि आप अच्छा नहीं खेलेंगे. आपको किसी भी सतह पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हम एक टीम के रूप में इस पर विचार करेंगे".
ये भी पढ़ें: Mitchell Owen Record: अपने डेब्यू मैच में मिचेल ओवन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड