Mitchell Owen Record: अपने डेब्यू मैच में मिचेल ओवन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Mitchell Owen Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल ओवन ने अपना डेब्यू किया. उन्होंने पहले ही मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया.

Mitchell Owen Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल ओवन ने अपना डेब्यू किया. उन्होंने पहले ही मैच में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mitchell Owen creates history in his debut match set a massive record for Australia

Mitchell Owen Record: अपने डेब्यू मैच में मिचेल ओवन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड Photograph: (X)

Mitchell Owen Record: बीते 20 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की भिड़ंत हुई. जमैका में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की.

Advertisment

मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान विंडीज को 3 विकेटों से धूल चटा दी. उनके लिए डेब्यूटंट मिचेल ओवन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी ठोक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

मिचेल ओवन ने खेली तूफानी पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में अपनी डेब्यू कैप हासिल करने वाले मिचेल ओवन इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला ही मुकाबला खेलने वाले 23 वर्षीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 27 गेंदों का सामना करके 50 रन ठोके.

उनकी पारी में 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही कंगारू बैटर का स्ट्राइक रेट 185.18 का रहा. मिचेल ने 26 गेंदों पर अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी के दौरान ओवन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस शानदार इनिंग्स के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी चटकाया.

ये भी पढ़ें: WI vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 गेंदें पहले किया परास्त, महज 3 विकेटों से जीता पहला टी20 मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले मिचेल ओवन तीसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने ये कारनामा किया था. पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में ऑकलैंड में 55 बॉल पर 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं वॉर्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मेलबर्न में 43 गेंदों का सामना करके 89 रन जड़े थे.

ऐसा रहा इस मुकाबले का स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. विंडीज टीम ने पहले खेलकर 20 ओवर में 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में कंगारू टीम ने 7 गेंदें रहते 7 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल लिया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: बाबर रिजवान के बिना पाकिस्तान का हाल और बेहाल, बांग्लादेश से भी नहीं जीत सके, बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

WI vs AUS mitchell owen Mitchell Owen Record Mitchell Owen Debut Mitchell Owen Batting Mitchell Owen 50
      
Advertisment