IND vs ENG: टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी खबर, चौथे टेस्ट में इस चैंपियन खिलाड़ी की होने जा रही है एंट्री

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत एक धुरंधर गेंदबाजी की टीम में वापसी होगी. उनका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है.

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत एक धुरंधर गेंदबाजी की टीम में वापसी होगी. उनका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kuldeep Yadav set to return in the indian team as chinaman bowler will be part of 4th test

IND vs ENG: टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी खबर, चौथे टेस्ट में इस चैंपियन खिलाड़ी की होने जा रही है एंट्री Photograph: (X)

IND vs ENG: भारतीय टीम जब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे जीत के साथ श्रृंखला बराबर करने के होंगे. अपने कुछ खिलाड़ियों की इंजरी की समस्या से जूझ रही यह टीम अगले मुकाबले में बदलाव के साथ उतर सकती है.

Advertisment

इसके तहत कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. चाइनामैन गेंदबाज की कई महीनों बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी होगी. साथ ही वह पहली बार इंग्लैंड सीरीज में खेलने उतरेंगे.

टीम इंडिया में कुलदीप यादव की एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंडियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम 11 में शामिल किए जाने की संभावना है. 

पिछले कुछ समय से उन्हें खिलाने की काफी मांग हो रही थी. गौरतलब है कि उनका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है. वह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mitchell Owen Record: अपने डेब्यू मैच में मिचेल ओवन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड है शानदार

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 22.28 का रहा है. 72 रन पर 5 विकेट एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

वहीं 112 रन पर 7 विकेट उनकी एक टेस्ट में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है. इस दौरान कुलदीप ने एक बार पंजा खोला है. चाइनामैन बॉलर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैच खेलकर 24 पारियों में 56 विकेट झटके हैं.

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

रविवार 20 जुलाई को भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए. दरअसल जिम में ट्रेनिंग करते वक्त 24 वर्षीय क्रिकेटर के घुटने में चोट लगी. जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए.

भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर कुलदीप यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने कोई अधिकारिक जानकारी पेश नहीं की है. मगर जल्द वह बड़ा ऐलान कर सकती है.

 

ये भी पढ़ें: WI vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 गेंदें पहले किया परास्त, महज 3 विकेटों से जीता पहला टी20 मैच

Team India ind-vs-eng Kuldeep Yadav IND vs ENG 4th test kuldeep yadav records india england series Kuldeep Yadav 4th Test
      
Advertisment