क्रिकेट के मैदान पर हुए वो 4 दर्दनाक हादसे, जिसके कारण रोया खेल जगत, इन खिलाड़ियों की गई जान

क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे घटनाएं हुई, जिसमें खिलाड़ियों की जान चली गई थी. चलिए इस ऑर्टिकल में उन 4 दर्दनाक हादसे के बारे में बताते हैं, जिसमें प्लेयर्स की मौत हो गई थी.

क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे घटनाएं हुई, जिसमें खिलाड़ियों की जान चली गई थी. चलिए इस ऑर्टिकल में उन 4 दर्दनाक हादसे के बारे में बताते हैं, जिसमें प्लेयर्स की मौत हो गई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
5 Deadliest Injuries in Cricket History

4 Deadliest Injuries in Cricket History Photograph: (Social Media)

क्रिकेट को एक 'जेंटलमैन गेम’ माना जाता है और ये काफी सेफ्टी से खेला जाता है, लेकिन इस गेम में भी कई बार ऐसे दर्दनाक हादसे हुए, जिसमें जानें गईं. कई तरह के सुरक्षा उपकरणों के बावजूद गेंद लगने से कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसे पूरा क्रिकेट जगत दुखी हुआ. आइए इस ऑर्टिकल में जानते क्रिकेट इतिहास की उन 4 दर्दनाक हादसों के बारे में, जिससे खेल जगत शोक में डूब गया.

फिलिपह्यूज- ऑस्ट्रेलिया

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फिलिपह्यूज की मौत क्रिकेट इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. 27 नवंबर 2014 में एक घरेलू मैच के दौरान शॉनएबट की एक बाउंसरगेंद उनके हेलमेट के उस हिस्से से टकराई जहां कोई सुरक्षा नहीं होती है. गेंद लगते ही वो मैदान पर बेहोश हो गए थे. सिर पर लगी गेंद की वजह से उन्हें ‘सब-एरैक्नॉइडहेमरेज’ हो गया था और 3 दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट में हेलमेट की डिजाइन पर बड़ा बदलाव किया गया था.

अब्दुल अजीज- पाकिस्तान

पाकिस्तान के युवा क्रिकेट अब्दुल अजीज की भी सीने पर बाउंसर गेंद लगने की वजह से मौत हो गई थी. साल 1959 में अब्दुल अजीज एक घरेलू मैच खेल रहे थे. इस मैच में एक बाउंसर गेंद सीधे उनके सीने पर जाकर लगी और वो मैदान पर ही गिर पड़े और बाद में उनकी मौत हो गई. बता दें कि सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्हें दिल की बीमारी भी थी. यह घटना क्रिकेट इतिहास की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से एक है. 

नारी कांट्रैक्टर- भारत

भारत के पूर्व कप्तान नारी कांट्रैक्टर 1961-62 में वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे. बारबाडोस के खिलाफ एक मैच में तेज गेंदबाज चार्लीग्रिफिथ की बाउंसर गेंद उनके सिर पर लगी, और वे मैदान पर ही गिर पड़े. गेंद लगने से उनकी खोपड़ी की हड्डी टूट गई थी और उनकी ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी. कांट्रैक्टर 6 दिन तक कोमा में रहे थे. हालांकि उनकी जान बच गई, लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर वहीं समाप्त हो गया था. 

रमन लांबा- भारत

भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा साल 1998 में ढाका में एक लीग मैच में शॉर्टलेग पर बिना हेलमेट के ही फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज ने जोरदार शॉट खेला और गेंद सीधी उनके सिर पर जाकर लग गई. शुरुआत में उन्होंने खुद को ठीक बताया, लेकिन दिमाग में गहरी चोट की वजह से कुछ कुछ ही देर बाद उनकी हालत खराब हो गई. उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई थी. यह घटना भी क्रिकेट जगत के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से एक माना जाता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की तस्वीर, ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदा पर किसे मिलेगी मदद?

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: नीतीश कुमार रेड्डी की जगह Team India Playing 11 में किसे मिलेगा मौका? शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती

Deadliest Injuries in Cricket History Raman Lamba Phillip Hughes cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment