/newsnation/media/media_files/2025/07/21/pitch-picture-for-fourth-test-between-ind-vs-eng-old-trafford-test-2025-07-21-16-29-20.jpg)
PITCH picture FOR FOURTH TEST BETWEEN IND VS ENG old trafford test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर भारतीय टीम है, जो जीत दर्ज करके सीरीज को बराबर करना चाहेगी, तो हीं इंग्लिश टीम जीत दर्ज करके सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. हालांकि, अब चौथे टेस्ट से पहले ओल्ड ट्रैफर्ड से पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
ओल्ड ट्रैफर्ड से सामने आई पिच की तस्वीर
मैनचेस्टर टेस्ट के शुरू होने से 2 दिन पहले ओल्ड ट्रैफर्ड से पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि अभी घास कितनी अधिक है, यानि यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है.
वैसे भी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अपनी उछाल और सीम मूवमेंट के कारण पेसर्स के लिए शुरुआत में काफी मददगार साबित होती है. जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी स्पिनर्स के अनुकूल होती जाएगी और स्पिनरों को तीसरे दिन तक टर्न मिलने की उम्मीद रहती है. 2021 के टेस्ट में ऐसा ही देखने को मिला था.
PITCH FOR THE FOURTH TEST BETWEEN INDIA vs ENGLAND...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
- A Green Top. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/SNBCzYhsxq
मैनचेस्टर में आज तक नहीं जीती टीम इंडिया
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय टीम आज तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. आंकड़ों पर गौर करें, तो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया ने 1936 से लेकर 2014 तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक भी मैच नहीं जीत सकी. वहीं 5 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार 2014 में जब इंडियन टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेली थी, जिसमें उन्हें पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड का रिकॉर्ड है शानदार
एक ओर जहां तरफ मैनचेस्टर में भारतीय टीम एक जीत नहीं दर्ज कर पाई है, उस मैदान पर इंग्लिश टीम के रिकॉर्ड शानदार हैं. मेजबान टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 84 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 33 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 15 टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार झेलनी पड़ी. साथ ही 36 मैच उनके ड्रॉ रहे. वाकई उनका ये रिकॉर्ड देखकर भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो गया, मगर फाइनल में पहुंची ये दोनों टीमें, तब क्या होगा? टीम ओनर ने बताया
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, खुद BCCI ने दिया अपडेट