/newsnation/media/media_files/2025/07/21/if-india-champion-or-pakistan-champion-team-will-qualify-in-finals-of-wcl-2025-then-what-happens-2025-07-21-15-51-10.jpg)
if india champion or pakistan champion team will qualify in finals of wcl 2025 then what happens Photograph: (social media)
IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल 6 टीमें खेल रही हैं, जिसमें इंडिया और पाकिस्तान चैंपियन टीमें भी शामिल हैं. 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि इस मैच में खेलने से कई भारतीय खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया था. मगर, अब सवाल उठता है कि यदि भारत और पाकिस्तान की टीम इस लीग के फाइनल में पहुंचती हैं, तो फिर क्या मैच रद्द होगा? या फिर कोई और रास्ता निकाला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था रद्द
WCL 2025 में पाकिस्तान और भारत के बीच 20 जुलाई को मुकाबला खेला जाना था. लेकिन, इस मैच से पहले भारत के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी शामिल थे. इसके चलते प्रायोजकों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी.
फाइनल में पहुंची भारत-पाकिस्तान टीम तो क्या होगा?
लीग स्टेज पर तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन अब सवाल उठता है कि यदि ये दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती है, तो क्या होगा? क्या तब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा, या फिर कोई और रास्ता निकाला जाएगा. इसका जवाब पाकिस्तान चैंपियन टीम के मालिक ने दिया है. उनका मानना है कि यदि ऐसा होता है, तो फैसला उसी समय लिया जाएगा.
पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक ने IND vs PAK मैच के रद्द होने पर कहा कि, मैं खुश हूं कि हमें इसके बदले 2 पॉइंट मिले, जिसके वो हकदार थे. उन्होंने नॉकआउट मैचों के बारे में बात करते हुए कहा, 'नॉक आउट राउंड में हम कोशिश करेंगे कि भारत और पाकिस्तान के भिड़ने की नौबत ना आए. वहीं इन दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने पर फैसला उसी दौरान होगा.'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बड़े वक्त बाद टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, अपनी जिम्मेदारी संभालने को तैयार ऋषभ पंत