/newsnation/media/media_files/2025/07/21/rishabh-pant-is-going-to-start-his-keeping-practice-ahead-of-ind-vs-eng-4th-test-2025-07-21-14-31-08.jpg)
Rishabh Pant is going to start his keeping practice ahead of IND VS ENG 4th Test Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है. मगर, इससे पहले भारतीय खेमे के लिए एक अच्छी खबर आई है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
ऋषभ पंत ने शुरू की कीपिंग प्रैक्टिस
लॉर्ड्स टेस्ट के खत्म होने के बाद से ही भारतीय खेमे में चिंता थी कि यदि ऋषभ पंत अगले मैच तक 100% फिट होकर विकेटकीपिंग नहीं करते हैं, तो दस्तानों की जिम्मेदारी संभालने के लिए ध्रुव जुरेल को खिलाया जा सकता है. लेकिन, अब सोशल मीडिया के हवाले से एक रिपोर्ट सामने आई है कि पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दस्तानों के साथ दिखे और बताया जा रहा है कि उन्होंने कीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
GOOD NEWS FOR INDIA ✅
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
- Rishabh Pant is going to start his keeping practice ahead of the 4th Test. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/dj00BtvVIy
कब इंजर्ड हुए थे ऋषभ पंत?
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान चोट लगी थी. विकेटकीपिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को रोकने की कोशिश में वह अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को चोटिल करा बैठे थे. इसके बाद उन्होंने दोनों ही पारियों में कीपिंग नहीं की, लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए आए.
जी हां, दर्द में भी पंत ने टीम का साथ नहीं छोड़ा और बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे. मगर, अब यदि वह फिट होकर दस्तानों की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होते हैं, तो ये वाकई भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर होगी.
शानदार फॉर्म में हैं पंत
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 78.41 के औसत से 425 रन बनाए हैं. अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी सभी को पंत से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं और वह एक बार फिर बेस्ट प्रदर्शन के साथ आकर टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, खुद BCCI ने दिया अपडेट