/newsnation/media/media_files/2025/07/21/team-india-playing-11-for-4th-test-manchester-2025-07-21-16-01-55.jpg)
Team India Playing 11 For 4th Test Manchester Photograph: (Social Media)
India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. अब चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होकर और सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. ऐसे में अब सवाल है कि नीतीश रेड्डी की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा.
नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड सीरीज से हुए बाहर
नितीश कुमाररेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब वो चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं अंशुल कंबोज को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन इसकी कम ही उम्मीद है कि अंशुल को इस अहम मैच में डेब्यू करने का मौका मिले. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा.
शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका
मैनचेस्टर टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. शार्दुल एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. वो टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं. हालांकि, हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बल्ले से वो टीम के लिए खास योगदान दे नहीं पाए थे. वहीं उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराया गया था, लेकिन शार्दुल एक शानदार खिलाड़ी हैं और किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की उनमें काबिलियत है. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बड़े वक्त बाद टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, अपनी जिम्मेदारी संभालने को तैयार ऋषभ पंत
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार, तो बौखलाए शाहिद अफरीदी, वायरल वीडियो में सुनें कैसे दे रहे ज्ञान