'क्या कोई पृथ्वी शॉ को यह फोटो दिखा सकता है', Sarfaraz Khan की तस्वीर पर ऐसे क्यों बोलें केविन पीटरसन

Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने 2 महीने में 17 किलो वजन कम कर लिया है, जिसे देख इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने जमकर उनकी तारीफ की. वहीं पृथ्वी शॉ को ताना मारी.

Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने 2 महीने में 17 किलो वजन कम कर लिया है, जिसे देख इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने जमकर उनकी तारीफ की. वहीं पृथ्वी शॉ को ताना मारी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan

Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan Photograph: (Social Media)

Kevin Pietersen on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली. इससे पहले सरफराज खान बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं टीम इंडिया से बाहर होने के बाद सरफराज खान ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की. उन्होंने पिछले दो महीने में 17 किलो वजन कम किया है. 

सरफराज खान की फिटनेसदेख केविनपीटरसन हुए खुश

Advertisment

सरफराज खान ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट में एक तस्वीर शेयर किया है. उस फोटो में वो पहले की तुलना में काफी पतले नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन मे लिखा है कि 17 किलो वजन घटा लिया है. सरफराज का ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविनपीटरसन ने एक ट्वीट किया जो सुर्खियों में छा गया.

केविन पीटरसन भी सरफराज का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर काफी इम्प्रेस हुए. उन्होंने सरफराज की तारीफ करने के साथ-साथ पृथ्वी शॉ को ताना मारा, जो लगातार अपनी खराब फिटनेस की वजह से ट्रोल होते रहे हैं. पीटरसन ने कहा कि कोई सरफराजखान का ये ट्रांसफॉर्मेशनशॉको दिखा दे.

केविनपीटरसन ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

केविनपीटरसन ने सरफराज खान की फोटो पर कमेंट करते लिखा, शानदार कोशिश, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. मुझे आपकी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में बिताया गया समय बहुत पसंद आया! क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है? यह किया जा सकता है!

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इस खिलाड़ी के लिए आखिरी मौका होगा मैनचेस्टर टेस्ट, नहीं चला तो टीम इंडिया से हमेशा के लिए पत्ता कटना तय

यह भी पढ़ें:  IND VS ENG: इतिहास रचने के बेहद करीब जसप्रीत बुमराह, चौथे टेस्ट में ध्वस्त करेंगे वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड

Prithvi Shaw Sarfaraz Khan Kevin Pietersen सरफराज खान sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment