Anokhi Kahani: सोचिए, अगर कोई ऐसी कंपनी हो, जो आपकी हर मुश्किलों को खुद संभाल ले, फिर चाहे वह साफ-सफाई हो या फिर बच्चों की देखभाल या फिर कोई और काम तो कैसा लगेगा. दरअसल, जापान की एक कंपनी है, जो लोगों को इसी तरह की सर्विसेज देती है.
हर काम करती है ये कंपनी
ये कंपनी आपको हर प्रकार की मदद देती है. ये आपकी तरफ से लोगों से माफी भी मांग सकती है. ये कंपनी आपके बिहाफ में किसी कार्यक्रम में भी जा सकती है. अगर आप अपनी नौकरी छोड़ने से शर्मा रहे हैं तो ये कंपनी आपके बिहाफ में नौकरी भी छोड़ देगी.
ये भी पढ़ें- Anokhi Kahani: इस व्यक्ति ने कुछ न करके भी कमा लिए लाखों रुपये, जानें कमाई का अनोखा तरीका
1900 रुपये में एक घंटे के लिए मिलती है बुजुर्ग दादी
अब बात करते हैं, कंपनी की सबसे यूनिक सेवा की, जिसका नाम है- ओके ग्रैंडमा. इस सर्विस में आपको 60 से 94 साल की दादी भी किराये पर मिल सकती हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल वे लोग करते हैं, जो अकेलेपन को दूर करना चाहते हैं या फिर बात करना या दादा की तरह प्यार पाना चाहते हैं. आपको इसके लिए 3,300 येन प्रति घंटे का चार्ज देना होता है. येन जापानी मुद्रा का नाम है. 3,300 येन भारतीय मुद्रा में 1920 रुपये होते हैं.
ये भी पढ़ें- Anokhi Kahani: मेयर ने मगरमच्छ से की शादी, फिर Kiss करके किया ऐसा काम
2012 में शुरू हुई थी सर्विस, 100 से ज्यादा महिलाएं कर रही हैं काम
2012 में ओके ग्रैंडमा वाली सर्विस शुरू हुई थी. इसे प्यार से ओके ओप्पा चान भी कहा जाता है. ओके ग्रैंडमा सर्विस आज भी कंपनी की सबसे पंसद की जाने वाली सेवा है. ओके ग्रैंडमा सर्विसेज में 100 से ज्यादा बुजुर्ग महिलाएं काम करती हैं. जिनके पास जिंदगी का लंबा अनुभव है.
दादियों के पास इतना सारा एक्सपीरियंस
दादियों का कहना है कि हमारी उम्र भले ही ज्यादा हो गई है लेकिन समाज के लिए कुछ करने की चाहत अब भी हमारे अंदर जिंदा है. फिर चाहे किसी की बात सुननी हो, अच्छा खाना बनाना हो. बच्चों को समझाना हो या फिर मुश्किल हालात में सहारा बनना हो. ओके ग्रैंडमा की दादी के पास सबकुछ है.
ये भी पढ़ें- Anokhi Kahani: कहानी ऐसे डॉक्टर की, जिन्होंने कैमिस्ट्री से मास्टर्स की लेकिन 26 साल से 12वीं में हो रहे FAIL, पंचायत चुनाव भी जीता