Anokhi Kahani: शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का गठबधंन होता है. हिंदू धर्म में शादी को सबसे पवित्र और अहम संस्कार माना जाता है. हिंदू धर्म में शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है. हालांकि, दुनिया में ऐसी कई शादियां होती हैं, जो बहुत ही अनोखी होती है. ऐसी ही एक इन दिनों चर्चाओं में है. दरअसल, एक व्यक्ति ने मादा मगरमच्छ से शादी की और उसे फिर किस भी किया. इसे जो कोई सुन रहा है, वही हैरान हो जा रहा है.
Anokhi Kahani: इसलिए की जाती है ये शादी
ये घटना भारत की नहीं बल्कि सात समंदर दूर मैक्सिको की है. मैक्सिको के दक्षिणी ओआक्साका स्थित सैन पेड्रो हुअमेलुला शहर में एक अनोखी और सदियों पुरानी एक परंपरा है. यहां के मेयर डैनियल गुटिएरेज ने 30 जून 2025 को एक मादा मगरमच्छ से शादी की. ये 230 साल पुरानी एक पंपरा है. शादी के लिए मगरमच्छ को दुल्हन की तरह वेडिंग गाउन पहनाया जाता है. मेयर ने शादी के बाद मगरमच्छ को किस किया और उसके साथ डांस भी किया. इसे चोन्ताल और ह्वावे समुदाय के बीच मनाया जाता है. इसे एकता का प्रतीक माना जाता है. ये रस्म बारिश, अच्छी फसल और समृद्धि की कामना के लिए निभाई जाती है.
सन् 1789 से ये परंपरा चोन्ताल और ह्वावे स्वदेशी समुदायों के बीच शांति स्थापित करने की याद में मनाई जाती है. लोककथाओं के अनुसार, चोन्ताल राजा (मेयर प्रतिनिधित्व करता है) ह्वावे राजकुमारी (मगरमच्छ के रूप में दिखाया जाता है) से विवाह किया था और दोनों देशों के बीच चले आ रहे संघर्ष को खत्म किया. मगरमच्छ को इसमें धरती माता का प्रतीक माना जाता है.
Anokhi Kahani: ऐसे होती है शादी की तैयारी
अनोखे विवाह परंपरा की शुरुआत ला नीना प्रिंसेसा (छोटी राजकुमारी) को शहर के घरों में ले जाने से होती है. मगरमच्छ को ला प्रिंसेसा कहा जाता है. मगरमच्छ को रंगबिरंगे पांपरिक परिधान (फुलों से सजी जोके ड्रेस) पहनाए जाते हैं फिर सफेद कलर का वेडिंग गाउन पहनाया जाता है. सुरक्षा की दृष्टि से उसके मुंह पर रिबन बांधा जाता है. समारोह से पहले मगरमच्छ को औपचारिक रुप से एक नाम दिया जाता है. इस बार मगरमच्छ का नाम- मिगुएलाना एस्टेला डेल मार जावालेटा रामिरेज रखा गया था.