Anokhi Kahani: इस व्यक्ति ने कुछ न करके भी कमा लिए लाखों रुपये, जानें कमाई का अनोखा तरीका

Anokhi Kahani: आज हम आपके एक ऐसे व्यक्ति की कहानी सुनाने वाले हैं, जिसने कुछ न करके भी लाखों रुपये कमा लिए. लेकिन कैसे आइये जानते हैं.

Anokhi Kahani: आज हम आपके एक ऐसे व्यक्ति की कहानी सुनाने वाले हैं, जिसने कुछ न करके भी लाखों रुपये कमा लिए. लेकिन कैसे आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Anokhi Kahani Japan Man Shoji Morimoto earned Lakhs of Rupees without Doing anything

Anokhi Kahani: पैसा…एक ऐसी चीज, जिसके लिए पूरी दुनिया काम कर रही है. लोग पैसा कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें, दुनिया का एक आदमी ऐसा भी है, जो कुछ न करके भी लाखों रुपये कमा रहे हैं. आप भी सोच रहे हैं होंगे कि अरे ऐसा थोड़ी होता है. लेकिन ऐसा हुआ है. वह भी जापान में.

Advertisment

जापान की राजधानी टोक्यो में शोजी मोरीमोटो नाम के एक व्यक्ति रहते हैं. वे 38 साल के हैं. वे कुछ नहीं करके लाखों रुपये कमा लेते हैं. दरअसल, वे बस लोगों के साथ किराये पर जाते हैं, सुनने में ये बात बहुत अजीब है लेकिन सच्चाई भी यही है कि शोजी मोरीमोटो खुद को किराये पर देकर लाखों रुपये कमा रहे हैं. कैसे आइये जानते हैं. 

Anokhi Kahani: एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये करते हैं चार्ज

शोजी को अनजान लोग अपने साथ किराये पर ले जाते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं. शोजी वहां कोई काम नहीं करते फिर भी 10 हजार जापानी रुपये चार्ज करते हैं. ट्रैवलिंग और खाने-पीने का खर्चा अलग से चार्ज करते हैं. अब तक करीब तीन हजार लोगों को वे सर्विस दे चुके हैं. हर रोज दो से तीन लोग उन्हें किराये पर लेकर जाते हैं.

Anokhi Kahani: लोगों के साथ करते हैं क्या काम

शोजी ने 2018 में ये काम शुरू किया था. उन्होंने अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए डू नथिंग रेंट-ए-मैन नाम का एक एक्स अकाउंट खोला है. जिस पर दो लाख से अधिक फोलोअर्स हैं. शोजी को रेंट पर लेने वाले लोग वे हैं, जो अकेलेपन का शिकार होते हैं. वे उनके साथ बैठते हैं, बातें करते हैं. रिस्पॉन्स देते हैं और लंच-डिनर करके लौट आते हैं. उनका कहना है कि मैं लोगों के अकेेलेपन और उनकी भावनाओं को अच्छे से समझ लेता हूं, शायद लोग इस वजह से अच्छा महसूस करते हैं. शोजी बहुत ही प्रोफेशनल वे लोगों से उनका दोस्त बनने के लिए मना कर देते हैं. शोजी खुद से बात भी शुरू नहीं करते हैं. 

 

Anokhi Kahani
      
Advertisment