Crime News: पत्नी की बेवफाई के शक में एक क्रेन ऑपरेटर ने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया. 69 वर्षीय डेम्प्सी निब्स को अपनी 30 साल की पत्नी जूडिथ निब्स की निर्मम हत्या के मामले में अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट ने निब्स को कम से कम 21 साल जेल में बिताने का आदेश दिया.
ये है पूरा मामला
घटना अप्रैल 2014 की है, जब पूर्वी लंदन के होक्सटन इलाके में डेम्प्सी ने अपनी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर पहले बेहोश किया, फिर हथौड़े से सिर कुचलकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसने शव के टुकड़े फ्लश में बहाने की कोशिश की.
हत्या के बाद बेटे को लिखा नोट
हत्या के बाद निब्स ने अपने 30 वर्षीय बेटे किर्क को एक नोट लिखा और खुद को भी मारने की कोशिश की. उसने पुलिस को फोन कर बताया कि घर में दो लाशें हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे के छेद से झांका तो उन्हें अंदर एक महिला की सिर कटी लाश दिखाई दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही एक बंदूक और चाकू को जब्त किया, जिनसे निब्स खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था.
अदालत में निब्स ने आत्मरक्षा का दावा किया, लेकिन जूरी ने उसकी दलील को खारिज कर उसे हत्या का दोषी पाया. बचाव पक्ष ने बताया कि निब्स को प्रोस्टेट कैंसर है और वह जेल में ही मर सकता है.
न्यायाधीश ने कही ये बात
न्यायाधीश निकोलस हिलियर्ड ने टिप्पणी की, 'मुझे यकीन है कि तुम्हें अपनी पत्नी की मौत का कोई पछतावा नहीं, सिवाय इसके कि अब तुम्हारा जीवन असुविधा में बीतेगा.'
प्रोसीक्यूटर क्रिस्पिन एलेट के मुताबिक, हत्या से कुछ दिन पहले दोनों में तीखी बहस हुई थी, जिसमें जूडिथ ने यह स्वीकार किया था कि उसके कई पुरुषों से संबंध हैं. 10 अप्रैल को वह आखिरी बार अपने काम पर गई और सहकर्मियों से कहा, 'अगर मैं शुक्रवार तक नहीं लौटी, तो समझ लेना मैं मर चुकी हूं.'
मामे पर बोलीं जूडिथ की बहन
जूडिथ की बहन फ्रांसिस ने कहा, 'वो बेहद दयालु और देखभाल करने वाली महिला थी. भले ही रिश्तों में परेशानियां थीं, लेकिन वो इस तरह की दर्दनाक मौत की हकदार नहीं थी.'
इस हत्या ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया. बेटे किर्क की मानसिक स्थिति इतनी खराब है कि वह अदालत में कोई बयान तक नहीं दे सका.
यह भी पढ़ें: Crime News: 'भाई मैने अपनी Girlfriend का मर्डर कर दिया', नशे में दोस्त के सामने उगला सच, गली हुई लाश बरामद