Anokhi Kahani: वैसे तो दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, लेकिन हम अगर कहें कि इससे भी छोटा एक देश है, जिसमें सिर्फ एक आदमी ही रहता है. खास बात है कि ये देश सिर्फ दो टेनिस कोर्ट जितना ही बड़ा है. इस देश की अपने एक करेंसी है. पोस्ट स्टांप और संविधान है. यहां का राजपरिवार भी है.
कैसे बना ये देश, जानें कहानी
कहानी शुरू होती है द्वितीय विश्वयुद्ध के समय से. दरअसल, दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान, ब्रिटेन ने एक समुद्री किला बनवाया था, जिससे लंदन को जर्मनी के हमले से बचाया जा सके. सेकंड वर्ल्ड वॉर खत्म होने के बाद इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया. इस वजह से ब्रिटिश आर्मी में मेजर रहे रॉय बेट्स ने 1967 में इस पर कब्जा कर लिया और इसे आजाद देश घोषित कर दिया. उन्होंने इस देश का नाम सीलैंड रखा है.
अब एक आदमी ही यहां रहता है
सीलैंड कॉन्क्रीट के दो खंभो पर बना एक प्लेटफॉर्म है. ये इंग्लैंड से करीब 11 किलोमीटर दूर नॉर्थ सी में स्थित है. खास बात है कि उन्होंने खुद को इस देश का प्रिंस और पत्नी जोन को प्रिंसेज घोषित कर दिया. वर्तमन में यहां एक ही व्यक्ति रहते हैं, जिनका नाम है- माइक बैरिंगटन. जो आपका यहां स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें- Anokhi Kahani: सिर्फ 1900 रुपये में किराये पर मिल जाती है दादी, खाना बनाने से लेकर इमोशनली सपोर्ट भी करती हैं
देश में आने का तरीका बहुत यूनीक
सीलैंड सात मंजिला लंबा है. इस देश में घुसने का तरीका बहुत ही अजीब है. इस देश में जाने के लिए आपको समुद्र की सतह से 60 फीट ऊपर एक क्रेन से झूलते हुए अंदर जाना पड़ता है. सीलैंड का झंडा अब फुटबॉल हेलमेट पर भी दिखाई देता है. इस देश की अपनी पुरुष और महिला फुटबॉल टीम है, जिसका नाम है- सीलैंड सीहॉक्स. वे यूके, यूएस और यूरोप की टीमों के साथ मैच खेलते हैं. बेशक उनके सभी खेल घर से दूर ही होते हैं.
रॉयल फैमिली की मौजूदा स्थिति
प्रिंस रॉय और प्रिंसेज जोन अब इस दुनिया में नहीं रहते हैं. उनका परिवार इंग्लैंड में रहता है. वे अपने अलग-अलग बिजनेस करते हैं. उनका बेटा माइकल अब सीलैंड का प्रिंस है और उनकी पत्नी माए शी नई, जो चाइनीज मूल की हैं सीलैंड की प्रिसंजे हैं.
ध्यान दें, सीलैंड एक अघोषित देश है. संयुक्त राष्ट्र ने इसे मान्यता नहीं दी है.