/newsnation/media/media_files/2025/07/21/vice-president-jagdeep-dhankhar-resigned-from-his-post-2025-07-21-21-49-34.jpg)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा Photograph: (SM)
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि डॉक्टरों की सलाह मानते हुए वह अब अपना पूरा ध्यान स्वास्थ्य पर केंद्रित करना चाहते हैं, इसलिए वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.
धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा, “भारत की ऐतिहासिक आर्थिक तरक्की और तेज विकास का गवाह बनना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही है. इस बदलाव के दौर में देश की सेवा करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है.” बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत उन्होंने इस्तीफा दिया है.
60 दिनों के अंदर करना होता है चुनाव
अब देश को नया उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 60 दिनों के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है. इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य वोट देते हैं और यह वोटिंग एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote) के तहत होती है.
Vice President Jagdeep Dhankhar resigns from his post "to prioritise health care and abide by medical advice." pic.twitter.com/IoHiN7VGAR
— ANI (@ANI) July 21, 2025
कौन देखेगा राज्यसभा का काम-धाम?
जब तक नए उपराष्ट्रपति का चयन नहीं हो जाता, तब तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, जो अगस्त 2022 से इस पद पर हैं, कार्यवाहक सभापति की भूमिका निभाएंगे. यह इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब देश में कई अहम राजनीतिक घटनाक्रम चल रहे हैं। देखना होगा कि नया उपराष्ट्रपति कौन बनता है.