प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने अंतिम चरणों में हैं. इस बीच शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच गए. सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान किया. मेला क्षेत्र हर ओर से गाड़ियों से खचाखच भरा रहा.
प्रयागराज में 25 किलोमीटर का जाम
महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होने के कारण शनिवार की तरह रविवार को भी भारी भीड़ रहने की उम्मीद है. प्रयागराज में जाम के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं. प्रयागराज में 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रीवा, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं.
अब तक 61.44 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान
बता दें, शनिवार को 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. रविवार को ये संख्या बढ़ने की उम्मीद है. रविवार सुबह आठ बजे तक 31.70 लाख लोगों ने स्नान कर लिया. 13 जनवरी से अब तक 61.44 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
रेलवे-सड़क मार्ग की ऐसी है व्यवस्था
प्रयागराज हाईवे पर जाम को देखते हुए प्रशासन ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के अनुभव को बढ़ाने के लिए फैसला किया है. श्रद्धालुओं के वाहनों को संगम तट से 10 किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है. लोगों को वहां से पैदल ही घाट पर आना पड़ रहा है. भारी भीड़ के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कम दूरी वाली ट्रेनें अधिक चलाई जा रही हैं. रेलवे ने 22 फरवरी से 1 मार्च के बीच इन ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ की वजह से अयोध्या-काशी में अस्पताल जाना भी चुनौती, 200 वाला रूम एक हजार में, सब्जियों की कीमतें बढ़ीं
क्या बोली उत्तर प्रदेश सरकार
महाकुंभ की सफल पर उत्तर प्रदेश सरकार कहना है कि दुनिया में इस वक्त 120 करोड़ सनातनी रहते हैं. इनमें से 50 प्रतिशत लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. उम्मीद है कि 26 फरवरी तक 65 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके होंगे.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जानें ट्रेन, बस और कार से जाने के नफा नुकसान