/newsnation/media/media_files/2025/01/31/wje2FmJC6ouv6opXbsd8.jpg)
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. 144 साल बाद इस महाकुंभ का आयोजन हुआ है. महाकुंभ अपने आप में खास है. 13 जनवरी से इसकी शुरुआत हो गई है. अब तक करोड़ों लोगों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है. पवित्र स्नान के लिए अभी और श्रद्धालु आ रहे हैं. आप भी अगर प्रयागराज जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे जाएं तो न्यूजनेशन आपकी मदद कर सकता है.
आम आदमी के लिए महाकुंभ जाने के तीन तरीके हैं, पहला- ट्रेन, दूसरा- बस और तीसरा- खुद की कार. आइये जानते हैं कौन का माध्यम आपके लिए बेस्ट होगा.
ट्रेन का ऐसा है हाल
लोग दूर-दूर से महाकुंभ आ रहे हैं. ट्रेन का सफर दूर से आने वाले लोगों के लिए बेस्ट है. ये आरामदायक है. आप रिजर्वेशन करवाकर एसी और स्लीपर कोच में आ सकते हैं. महाकुंभ के लिए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर करीब 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. प्रयागराज स्टेशन आने के बाद आपको अलग से वाहन करना पड़ेगा. हालांकि, ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है. टिकट की काफी ज्यादा डिमांड है. ट्रेनों में इस दौरान भीड़ बहुत अधिक है. आपको अगर भीड़-भाड़ से दिकक्त है तो ट्रेन में आपको परेशानी हो सकती है.
बसों का इस्तेमाल सही है?
अगर आप प्रयागराज के आसपास के शहरों में रह रहे हैं. तो आप बस का इस्तेमाल कर सकते हैं. बसों में आपको ट्रेनों से अधिक किराया देना होगा. ध्यान दीजिएगा, निजी बसों के कई संचालक भीड़ देखकर किराया बढ़ा देते हैं.
ये खबर भी पढ़ें-Clean India: क्या आपके घर के सामने भी कचरे का ढेर लगा है? तो ऐसे करवा सकते हैं सफाई
जानें कार का हाल
वहीं अगर आपके पास खुद की कार है तो आपके लिए ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आप रास्ते में रुक-रुककर आराम भी कर सकते हैं. अपने हिसाब से कहीं भी कार रोककर आप आराम कर सकते हैं. ध्यान दीजिएगा, निजी वाहनों को शहर की सीमा से बाहर की कई बार रोक दिया जाता है. इससे ट्रैफिक भी बढ़ता है. और अगर आपकी गाड़ी शहर के बाहर खड़ी करवा दी गई तो आपको वहां से लेकर घाट तक पैदल आना-जाना या फिर किसी सार्वजनिक वाहन से आना-जाना पड़ेगा.
अब आप अपनी सहुलियत के हिसाब से तय कर लीजिए कि आपके लिए कौन का माध्यम बेस्ट है.