Clean India: साल 2015 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ. भारत सरकार ने ये इनिशियेटिव शुरू किया था. लोगों को योजना के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. खुले में शौच करने से रोका जा रहा है. हालांकि भारत में अब भी कई ऐसे जगह हैं, जहां गंदगी का ढेर लगा होता है.
स्थानीय नगर निकायों को जहां हमेशा सफाई करनी चाहिए, वहां भी बहुत सारा कूड़ा जमा हो रहा है. अगर आपके घर के आसपास भी बहुत सारा कूड़ा जमा हो गया है और प्रशासन ने अब तक उसे साफ नहीं करवाया है तो आप खुद इसकी कंप्लेन कर सकते हैं. आप इसकी कंप्लेन कहां और कैसे कर सकते हैं, आइये जानते हैं.
ऐसे कर सकते हैं शिकायत
गंदगी दूर करने के लिए भारत सरकार ने स्वच्छता ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप अपने घर के आसपास या फिर क्षेत्र में कहीं की भी गंदगी को साफ करवा सकते हैं. स्वच्छता ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं. आपको इसके बाद ऐप में लॉगिन भी करना होगा. लॉगिन के बाद आपको उस जगह की तस्वीर खींचनी होगी और तस्वीर के साथ आपको शिकायत की श्रेणी चुननी होगी. इसके बाद आपको अपनी लोकेशन और एडिशनल जानकारी भरनी होगी. ऐप जीपीएस बेस्ड होता है, जिसमें आपकी लोकेशन आसानी से पता चल जाती है. शिकायत आपकी नगर निगम के सफाई कर्मियों के पास भेजी जाती है. वे इसके बाद आपकी जगह पर पहुंचेंगे और सफाई के बाद अपडेटेड फोटो अपलोड करेंगे.
स्वच्छता ऐप में ये शिकायत भी कर सकत हैं
स्वच्छता ऐप की मदद से आप सिर्फ कूड़े के ढेर के बारे में ही शिकायत नहीं कर सकते, बल्कि आपके क्षेत्र में अगर स्थानीय निकाय साफ-सफाई नहीं करते और नियमित अतंराल पर आपके यहां झाड़ू नहीं लगाई जाती तो उसकी शिकायत भी आप कर सकते हैं. आपके क्षेत्र में अगर कोई सार्वजनिक शौचालय है और वह भी साफ नहीं है तो भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.