/newsnation/media/media_files/2025/01/28/GFXgDEqx7aVmWSrqRNnm.png)
Office Laptop Use
आज के दौर में लगभग हर कंपनी अपने एंप्लॉइज को काम करने के लिए लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर मुहैया करवाती है. चाहे प्राइवेट कंपनीज हो या फिर सरकारी दफ्तर, हर जगह कंप्यूटर में ही काम हो रहे हैं. अब सरकारी दफ्तरों में भी कागजी काम धीरे होता जा रहा है.
आप भी अगर ऐसी किसी कंपनी में काम कर रहे हैं, जहां आपको काम करने के लिए लैपटॉप मिला है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है. ऑफिस से मिले लैपटॉप में आपको भूल से भी इन चीजों को सर्च नहीं करना चाहिए, नहीं तो आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी के लैपटॉप को इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना होता है.
अश्लील सामाग्री सर्च नहीं करना है
सबसे पहले तो आप गांठ बांध लें कि आपको ऑफिस के लैपटॉप में किसी भी प्रकार की अश्लील सामाग्री का इस्तेमाल नहीं करना है. आपका लैपटॉप कंपनी की आईटी टीम द्वारा ट्रैक होता है. ऐसे में अगर आप इन सभी चीजों को सर्च करेंगे तो आपकी ऑफिस में बेइज्जती भी हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें- Cyber Bullying: बच्चों को साइबर बुलिंग से कैसे बचाएं? जानें इस गंभीर समस्या का हल
पर्सनल यूज न करें
ऑफिस के लैपटॉप का आप कभी पर्सनल यूज न करें, जैसे अपनी निजी फोटो, पर्सनल वीडियोज आदि. ऐसा इसलिए कि आप जब कंपनी को लैपटॉप लौटाते हैं तो उसमें आपका डाटा रह सकता है, जो डिलीट करने के बावजूद रिट्रीव किया जा सकता है. ऐसे में अगर उसमें कोई आपत्तिजनक चीजें हुईं तो आपको समस्या हो सकती है.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें
कंपनी के लैपटॉप में आपको सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे कंपनी को लगेगा कि आप अपना समय काम से अधिक सोशल मीडिया पर ज्यादा बिताते हैं. आपकी प्रोफेशनल इमेज खराब हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें- ‘गलती से आपको पैसे ट्रांसफर हो गए, प्लीज वापस कर दीजिए’, ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे ठग
कभी भी जॉब सर्च न करें
आपको कंपनी के लैपटॉप में कभी भी जॉब सर्च नहीं करना चाहिए. अगर कंपनी को पता चल जाता है कि आप नौकरी छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपका बोस आपके लिए पेरशानी खड़ा सकता है. इसलिए भूलकर भी आपको नौकरी सर्च नहीं करनी है.