Indian Railway: रेलवे भारत की लाइफलाइन है. हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारत में लाखों लोग तो हर दिन नौकरी के लिए दूसरे शहरों में ट्रेन से जाते हैं. ट्रेन का सफर सहुलियत भरा और आसान होता है. आप ट्रेन में आराम से लेटकर भी ट्रेवल कर सकते हैं. हालांकि, रेलवे के कारण आजकल लोगों को परेशानी हो रही है, जैसे कभी मौसम के कारण ट्रेन लेट हो जाती है तो कभी किसी निर्माण कार्य के कारण ट्रेन रद्द करनी पड़ती है.
आप भी अगर अगले कुछ दिनों में पिंक सिटी यानी जयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं. तो रुक जाइये. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुुर होकर जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है. कैंसिल के अलावा, कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. आंशिक रूप से भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. आप भी फरवरी के शुरुआती दिनों में जयपुर जानें का सोच रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पूरी चेक कर लीजिए.
ये ट्रेनें हो गईं कैंसिल
- ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन स्पेशल- 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 19736, मारवाड़ जंक्शन-जयपुर स्पेशल- 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 79602, गंगापुर सिटी-अजमेर स्पेशल- 1 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22985, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 59630, फुलेरा-जयपुर स्पेशल- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 59629, जयपुर-फुलेरा स्पेशल- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 9635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 9636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 19617, मदार-रेवाड़ी- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 19620, रेवाड़ी-फुलेरा- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस- 2 फरवरी के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस- 3 फरवरी के लिए कैंसिल.