Moradabad Crime News: पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग, चलती ट्रेन में बनी मां

यूपी के मुरादाबाद से एक मावनता को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को हवश का शिकार बना डाला. पिता की इस करतूत से लड़की प्रेग्नेंट हो गई.

यूपी के मुरादाबाद से एक मावनता को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को हवश का शिकार बना डाला. पिता की इस करतूत से लड़की प्रेग्नेंट हो गई.

author-image
Mohit Sharma
New Update

मुरादाबाद में समर स्पेशल ट्रेन के कोच में एक बैग में मिले नवजात के पीछे की दर्दनाक हकीकत सामने आई है. अपने पिता की हवस का शिकार हुई नाबालिग ने उस बच्चे को जन्म दिया था. इस पूरे मामले में मुरादाबाद जीआरपी स्टेशन हेड रविंद्र वशिष्ठ ने क्या कहा सुनिए. 22 जून को हमारे यहां एक समर स्पेशल आती है. जनरल कोच में एक बैग में रखे हुए बच्चे की सूचना प्राप्त हुई थी, उसमें नवजात शिशु था. उस शिशु को तत्काल ट्रेन से उतार करके और हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के मुरादाबाद से एक मावनता को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को हवश का शिकार बना डाला. पिता की इस करतूत से लड़की प्रेग्नेंट हो गई. इस बीच जब परिवार उसको प्रसव के लिए दिल्ली लेकर जा रहा था तो 22 जून को रास्ते में ही नाबालिग ने समर स्पेशल ट्रेन में बच्चे को जन्म दे दिया. लड़की और पिता ने बच्चे को एक बैग में रखकर ट्रेन में ही छोड़ दिया और मौके से भाग निकले. रेलवे पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. 

UP News up news in hindi up rape news up rape newscase UP Rape News in hindi Moradabad Crime News Moradabad rape News
      
Advertisment