Sabih Khan: एप्पल कंपनी ने सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. खान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. एक कंपनी में ये बहुत ही अहम पोस्ट होती है. क्योंकि कंपनी के सभी बड़े कामकाज को सीओओ ही संभालता है. अब तक इस पद पर जेफ विलियम्स थे, जो जल्द रिटायर होने वाले हैं.
सबीह का एप्पल जैसी कंपनी में पहुंचना बहुत ही सराहनीय है. बता दें, खान उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. आइये हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
Sabih Khan: उत्तर प्रदेश के इस शहर के रहने वाले सबीह खान
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सन् 1966 में सबीह खान का जन्म हुआ था. उनकी स्कूलिंग के दौरान ही उनका परिवार सिंगापुर चला गया था. इसके बाद वे अमेरिका में बस गए. इस वजह से खान की पढ़ाई और उनका करियर अमेरिका में ही रहा. उन्होंने उच्च शिक्षा भी अमेरिका से हासिल की.
Sabih Khan: 30 वर्षों से एप्पल में काम कर रहे हैं सबीह खान
खान पिछले 30 वर्षों से एप्पल में काम कर रहे हैं. इस दौरान, कंपनी के लिए उन्होंने कई सारे अहम किए, जैसे ग्लोबल सप्लाई चेन यानी दुनियाभर में एप्पल के प्रोडक्ट्स की सही समय पर अच्छे तरीके से डिलिवरी की. उन्होंने सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम भी संभाला. इसका मतलब है कि एप्पल जिन कंपनियों से अपना सामान बनवाता है, वे सभी नियमों का पालन कर रहे हैं या फिर नहीं. खान ने एप्पल की प्रोडक्शन और डिलिविरी की स्ट्रैटेजी बनाई है.
Sabih Khan: सबीह खान ने कितनी पढ़ाई की है?
अमेरिका की मशहूर Tufts University से सबीह खान ने पढ़ाई की है. उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग दोनों सब्जेक्ट में डिग्री ली. उन्होंने इसके बाद Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की. उन्होंने 1995 में एप्पल जॉइन की.खान की कहानी आज लाखों युवाओं के लिए मिशाल बन गई है. जो छोटे शहरो से निकलकर दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते हैं.