Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार चाक-चौबंद, खुद CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है. कावंड़ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट हैं. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है. कावंड़ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट हैं. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

CM Yogi (File)

Kanwar Yatra: सावन में कांवड़ यात्रा होने वाली है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था की कमान खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं. उन्होंने यात्रा रूट का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को साफ-साफ कह दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और धार्मिक भावना के सम्मान में कोई भी कमी न रह जाए. 

Advertisment

Kanwar Yatra: खानपान की वस्तुओं को दूषित करने वाले लोगों को बश्खा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा कि यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है. ये करोड़ों लोगों की श्रद्धा और विश्वास का विषय है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम योगी ने यात्रा की पवित्रता को बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने साफ कह दिया कि अगर कोई भी व्यक्ति खानपान की वस्तुओं को गंदा करने की कोशिश करेगा या फिर श्रद्धालुओं की भावनाओं को अपमन करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने निर्देश दिया कि मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. आरोपियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें- Kanwar Yatra: 'कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-साफ लिखना होगा दुकान के मालिक का नाम', सीएम योगी का कड़ा आदेश 

Kanwar Yatra: अव्यवस्था फैलाने वालों को नहीं मिलेगी रियायत 

सीएम ने कहा कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान, किसी भी प्रकार का उपद्रव, विवाद, झगड़ा या फिर अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. श्रद्धालुओं को कहीं भी कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो भी व्यक्ति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि कांवड़ मार्ग पर पुलिस की कड़ी निगरानी हो और पर्याप्त बल तैनात किया जाए. 

ये खबर भी पढ़ें- Kanwar Yatra: योगी सरकार के समर्थन में उतरे अलीगढ़ के मौलाना, कावंड़ यात्रा के लिए कही ये बात

Kanwar Yatra: श्रद्धालुओं के लिए सुनिश्चित की जाए पूरी व्यवस्था

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर जिलों में कावंड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए जल्द काम हो. जैसे- टेंट, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाइल टॉयलेट और एंबुलेंस जैसी व्यवस्था हर वक्त मौजूद रहे. जहां भी कांवड़िए रुकते हैं, वहां साफ-सफाई के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था हो. बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड्स लगाए जाएं, जिससे लोगों को परेशानी न हो. 

 

 

CM Yogi Kanwar Yatra Kanwar Yatra News Kanwar Yatra News in hindi
      
Advertisment