Advertisment

वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, टॉप-5 की लिस्ट में टीम इंडिया भी शामिल

विश्व कप 2007 में 19 मार्च को खेले गए एक मैच में भारत और बरमूडा आमने-सामने थे. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 413 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
india bermuda

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा : सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद मुझे और अंपायर को जान से मारने की धमकियां मिलीं, जानिए किसने कही ये बात

आज हम आपको ODI के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. यहां हम आपको ODI क्रिकेट में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीमों के बारे में बताएंगे. वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी 5 जीत में 2 बार तो दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है. दक्षिण अफ्रीका ने एक बार 258 रनों से जीत दर्ज की थी तो एक बार उन्होंने 272 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.

5. भारत बनाम बरमूडा
विश्व कप 2007 में 19 मार्च को खेले गए एक मैच में भारत और बरमूडा आमने-सामने थे. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 413 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी तो वहीं सौरव गांगुली ने भी 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इनके अलावा युवराज सिंह ने 83 और सचिन तेंदुलकर ने भी 57 रन बनाए थे. टीम इंडिया के 413 रनों के जवाब में बरमूडा की टीम ने भारत का डटकर सामना किया और 43.1 ओवर तक बल्लेबाजी की. भारत द्वारा मिले 414 रनों के लक्ष्य के जवाब में बरमूडा की पूरी टीम 43.1 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस मैच में बरमूडा को 257 रनों के अंतर से हराया था.

4. दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
11 जनवरी, 2012 को खेले गए एक मैच में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20.1 ओवर में सिर्फ 43 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 43 रन बनाकर ही सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंकाई टीम के 4 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. जबकि केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाया था. श्रीलंका को इस मैच में 258 रनों के विशाल अंतर से मैच गंवाना पड़ा था.

3. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे
22 अक्टूबर, 2010 को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने थीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए जेपी ड्यूमिनी ने 129 और एबी डिविलियर्स ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी. ड्यूमिनी और डिविलियर्स के शतकों की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम मैदान पर आते ही जबरदस्त दबाव में दिखी और 29 ओवरों में 127 रन बनाकर ही ढेर हो गई. मैच में दक्षिण अफ्रीका को जिम्बाब्वे पर 272 रनों की विशाल जीत मिली थी.

2. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के सामने उभरती हुई एशियाई टीम अफगानिस्तान थी. 4 मार्च को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 417 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 178 रनों की पारी खेली तो स्टीव स्मिथ ने भी 95 रन बनाए. इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ 88 रन बना डाले थे. ऑस्ट्रेलिया के 417 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम मैदान पर आते ही पानी मांगने लगी. 418 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम 37.3 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया था.

1. न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड
वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. 1 जुलाई, 2008 को खेले गए एक मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 402 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. मैच में न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों जेम्स मार्शल और ब्रैंडन मैक्कलम ने शतक जड़े थे. मार्शल ने जहां 161 रनों की पारी खेली थी तो वहीं मैक्कलम ने भी 166 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के 402 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई आयरलैंड की टीम ने मैदान पर आते ही सरेंडर करना शुरू कर दिया. 403 रनों के टारगेट के जवाब में आय़रलैंड की पूरी टीम 28.4 ओवर में सिर्फ 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मैच में न्यूजीलैंड को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी 290 रनों से जीत मिली थी.

Source : News Nation Bureau

Sports News ODI Cricket Cricket News ODI Facts ODI Stats ODI Records Cricket Records Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment