/newsnation/media/media_files/2025/07/14/ind-vs-eng-lords-test-2025-07-14-17-36-37.jpg)
IND vs ENG Lords Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने गजब की वापसी की है. इंग्लैंड ने जब भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले से आसानी से जीत लेगी, लेकिन अंग्रेज गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की और पूरे मैच का रुख ही पलट दिया. मैच के पांचने दिन के पहले सेशन यानी लंच ब्रेक तक भारत ने 112 रन ही 8 विकेट गंवा दिए हैं. अब रवींद्र जडेजा Team India की आखिरी उम्मीद हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिए 193 रनों के जवाब में टीमइंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. मैच के चौथे दिन के आखिरी सेशन में ही भारत ने 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे.यशस्वीजायसवालबिनाखाताखोलेही आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं आखिरी में नाइटवाचमैन के तौर बैटिंग करने आए आकाश दीप को 1 रन बनाकर बेनस्टोक्स का शिकार बने.
ऋषभ पंत-केएल राहुल लौट चुके हैं पवेलियन
इसके बाद पांचवे दिन के पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवा दिए.जोफ्राआर्चर ने सिर्फ 9 रन के निजी स्कोर पर ऋषभपंतकोक्लीनबोल्ड किया.इसकेबादकुछहीदेरमेंकप्तानबेनस्टोक्सनेकेएलराहुलको पवेलियन का रास्ता दिखाया.राहुल 39 रनबनाकरआउटहुए. इसकेबादजोफ्राऑर्चरनेवाशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजा. सुंदर का खाता भी नहीं खुला. इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच एक साझेदारी बन रही थी, जिसे क्रीज वोक्स ने तोड़ दिया. नीतीश रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए.
अब Ravindra Jadeja से भारतीय फैंस को उम्मीद
टीम इंडिया को यह मुकाबले जीतने के लिए अभी भी 81 रनों की जरूरत है और हाथ में 2 विकेट है. रवींद्र जडेजा अभी भी क्रीज पर हैं. अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से भारतीय फैंस को उम्मीदें हैं कि वो जडेजा का साथ दें. हालांकि यहां से Team India के लिए यह मैच जीतना बेहद की मुश्किल हो गया है.
The perfect end to the morning session 😍
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
Just two wickets away now 👀 pic.twitter.com/ATYHcWYZFR
यह भी पढ़ें: IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांच के बीच ICC ने इस खिलाड़ी को दिया स्पेशल अवॉर्ड, WTC Final में मचाया था धमाल
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका