पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब मात्र दस माह का समय शेष रह गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद समूचा फोकस बंगाल और उसके साथ होने वाले चार अन्य राज्यों के चुनाव पर रहेगा. उससे पहले ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल की अपनी रणनीति को बदल रही है. सामिक भट्टाचार्य को सुकांत मजूमदार की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वे पुराने संघ और भाजपा के नेता रहे हैं. एक समय में पश्चिम बंगाल की विधानसभा में भाजपा के एकमात्र विधायक रहे हैं. भाजपा ने अब अपनी रणनीति बदल दी है. अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी अब अपने नारे को बदल दिया है. अब जय श्री राम के साथ जय मां काली के नारे को लगाया जाएगा. बिहार में सियासी घमासान जारी है. यहां पर बिहारी वर्सज और बाहरी का मुद्दा उठ रहा है.
चुनाव आयोग ने कहा, म्यांमार, बांग्लादेशी, नेपाली से लोगों की तादात बिहार में काफी अधिक है. आयोग ने कहा कि इन देशों से अवैध वोटर काफी अधिक हैं. इसे भाजपा समर्थन दे रही है. वहीं विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब में पवित्र ग्रंथों के खिलाफ अपराध रोकथाम विधेयक-2025 को मंजूरी मिली है. इसके बाद सीएम ने विधेयक को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में भी पेश किया. मंगलवार को इस विधेयक पर चर्चा की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गों की शिकार कई युवतियां सामने आ रही हैं. इनकी आपबीती को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस तरह से छांगुर के गैंग के लड़के हिन्दू लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे. इन्हें धर्मांतरण को लेकर ब्लैकमेल किया जाता था. इन्हीं में से एक पीड़िता ने जानकारी दी कि किस तरह से शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई तक नहीं की गई.