/newsnation/media/media_files/2025/07/06/crime-2025-07-06-00-01-40.jpg)
crime Photograph: (social media)
Jalandhar: पंजाब के जालंधर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला वेस्ट क्षेत्र के भार्गव कैंप इलाके का है, जहां मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया. इस झगड़े में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भार्गव कैंप निवासी कुंगरी के दो बेटे विशाल और उसका छोटा भाई अपने रिश्तेदार वरुण के साथ किसी जान-पहचान वाले की आपसी लड़ाई को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि वहां पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवक उनका इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही तीनों वहां पहुंचे, आरोपियों ने उन पर अचानक तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया.
एक की मौके पर मौत
इस हमले में वरुण की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह कुंगरी के साले का इकलौता बेटा था. वहीं, विशाल और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है, या फिर हमलावरों ने पहले से इस वारदात की साजिश रची थी.
इलाके में फैली दहशत
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब वे अपने ही मोहल्ले में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे युवकों और बढ़ते अपराधों ने जालंधर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने न्याय की मांग की है.