Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आखिरी दिन 6 बजे तक 1.44 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान/ शाही स्नान होगा. इसके बाद ये शुभ संयोग फिर से 144 साल बाद लगेगा. वैसे आपको बता दें कि अगला कुंभ मेला नासिक त्र्यंबकेश्वर में लगने वाला है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Mahakumbh 2025 Live Updates

Mahakumbh 2025 Live Updates Photograph: (News Nation)

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंतिम महास्नान किया जा रहा है. संगम तट पर आस्था का अद्भुत मेला लगा है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. 144 वर्षों बाद आए इस ऐतिहासिक महाकुंभ मेले का आज विधिवत समापन हो रहा है. पिछले 45 दिनों में महाकुंभ में आस्था की लहर उमड़ी, जिसमें अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. संतो-महंतों की शोभायात्राओं, अखाड़ों के दिव्य दर्शन और धार्मिक अनुष्ठानों ने इसे विशेष बनाया.

Advertisment

प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. संगम तट पर सफाई, मेडिकल सुविधाओं और ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है.महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान के साथ ही यह ऐतिहासिक महाकुंभ मेला अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को छोड़ते हुए विदा ले रहा है, लेकिन इसकी भव्यता और श्रद्धा की गूंज लंबे समय तक बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025 Unique Baba: नाक से बांसुरी बजाने वाले संत, जानें बांसुरी बाबा का अनोखा सफर

Mahakumbh 2025 Unique Baba: कुंभ मेले में छाए रूस के गिरि महाराज, सात फीट लंबी कद-काठी वाले संत मस्कुलर बाबा के नाम से हुए प्रसिद्ध

Mahakumbh 2025 Rabri Baba: रबड़ी वाले बाबा घोल रहे हैं महाकुंभ 2025 में आध्यात्मिक मिठास, जानें कौन हैं श्री महंत देव गिरि महाराज

Mahakumbh 2025: यूनिवर्सिटी टॉपर M.Tech इंजीनियर कैसे बने नागा संत, महाकुंभ में सबसे अलग हैं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले बाबा

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ 2025 में लगा अद्भुत बाबाओं का मेला, एंबेसडर बाबा ने खींचा सबका ध्यान

  • Feb 26, 2025 19:06 IST

    महाकुंभ में आखिरी दिन 6 बजे तक 1.44 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

    महाकुंभ में अंतिम दिन शाम छह बजे तक 1.44 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. बीते 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. ये आकंड़ा अमेरिका की आबादी का दोगुना है. 



  • Feb 26, 2025 17:28 IST

    महाकुंभ मेला क्षेत्र में आखिरी दिन एयर शो का आयोजन 

    भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ 2025 के आखिरी दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो आयोजित किया. 45 दिनों  तक चलने वाला मेला और दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा होने वाला है. यह पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को शुरू हुआ था.



  • Feb 26, 2025 10:40 IST

    सुबह 10 बजे तक आज 81 लाख श्रद्धालुओं ने अब तक लगायी डुबकी, आंकड़ा 65 करोड़ के पार पहुंचा

    महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज संपन्न हो रहा है. सुबह 10 बजे तक, 81 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. पिछले 45 दिनों में, इस महाकुंभ में कुल 64.77 करोड़ से अधिक भक्तों ने स्नान किया है, जो इसे अब तक के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बनाता है. महाशिवरात्रि के इस अंतिम स्नान पर्व के साथ ही, महाकुंभ 2025 का समापन हो रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रबंध किए हैं. संगम क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस महाकुंभ के दौरान, देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. महाशिवरात्रि के इस पावन दिन पर, संगम में स्नान का विशेष महत्व है, जिसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है.

     



  • Feb 26, 2025 08:42 IST

    महाशिवरात्रि पर सुबह से अब तक 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

    महाकुंभ में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था की अद्भुत छटा देखने को मिली. अब तक 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, और संगम तट हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. महाशिवरात्रि पर कुंभ का यह दिव्य नज़ारा आस्था और भक्ति का अनुपम संगम बना हुआ है.



  • Feb 26, 2025 07:54 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में अगला कुंभ मेला कब लगेगा, यहां से लें पूरी जानकारी 

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में हर 6 साल में अर्धकुंभ और 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है. पिछला अर्धकुंभ 2019 में हुआ था, इसलिए अगला 2030 में आयोजित होगा. स्थान संगम तट, प्रयागराज (गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम) ही होगी. संभावित तिथियां जनवरी से मार्च 2030 के बीच की होंगी. धर्म, अध्यात्म और साधु-संतों के प्रवचन के लिए प्रसिद्ध इस महाकुंभ में भी मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि के अमृत स्नान होंगे. यह मेला श्रद्धालुओं, संतों और नागा बाबाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. सरकार इसकी तैयारियों में विशेष ध्यान देती है ताकि देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालु आसानी से स्नान और पूजा कर सकें.



  • Feb 26, 2025 07:11 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: 2033 में लगेगा नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ, 2027 में अर्धकुंभ

    Mahakumbh 2025 Live Updates: नासिक और त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेला हर 12 वर्षों में आयोजित होता है. पिछला कुंभ 2015 में हुआ था, इसलिए अगला 2033 में लगेगा, जबकि अर्धकुंभ 2027 में होगा. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग गोदावरी तट पर स्थित है, जिसे दक्षिण की गंगा कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार अमृत मंथन के दौरान यहां अमृत की बूंदें गिरी थीं. यह मेला तब लगता है जब गुरु (बृहस्पति) सिंह राशि में प्रवेश करता है. 2027 में त्र्यंबकेश्वर कुंभ 17 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें तीन प्रमुख शाही स्नान होंगे.



  • Feb 25, 2025 18:19 IST

    प्रयागराज पहुंचे हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यहां आकर अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला. भारत की संस्कृति और हिंदुत्व हमेशा विश्व प्रसिद्ध रही है."



  • Feb 25, 2025 16:24 IST

    महाशिवरात्री के मौके पर प्रयागराज में खास तैयारी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाया प्लान

    महाशिवरात्री 'स्नान' की व्यवस्था पर डीएम रवींद्र कुमार मंदार ने कहा,"कल महाशिवरात्री पर आखिरी 'स्नान' है. हम अपनी पूरी तैयारी के साथ तैयार हैं. हम बड़े 'स्नान' के दिनों में अतिरिक्त बल तैनात करते हैं. रेलवे और  हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ हमारा अच्छा समन्वय है. हमने अपने अधिकारियों को पार्किंग स्थानों के बेहतर प्रबंधन के लिए निर्देशित किया है ताकि यातायात नियंत्रण में रहे. बेहतर प्रबंधन के लिए सभी जंक्शनों और पार्किंग स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. हमने यातायात सलाहकार जारी किया है."



  • Feb 25, 2025 15:01 IST

    महाकुंभ 2025 में दिखा हाथों की छाप से आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास

    Mahakumbh 2025 Latest Updates: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक बार फिर "हाथों की छाप" (Hand Printing) पहल के जरिए आस्था और संस्कृति का अनूठा मिलन देखने को मिल रहा है. महाकुंभ नगर के सेक्टर-1 में स्थित गंगा पंडाल में यह गतिविधि आयोजित की जा रही है, जहां श्रद्धालु अपने हाथों की छाप लगाकर अपनी आस्था और श्रद्धा को व्यक्त कर रहे हैं. इस वर्ष, "हाथों की छाप" पहल के तहत एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक साथ हाथों की छाप लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए उत्साहित हैं. "हाथों की छाप" पहल महाकुंभ 2025 में बेहद सफल रही है. 



  • Feb 25, 2025 14:17 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में फिर लगी आग, पढ़ें लेटेस्ट खबर

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हो रहा है. बस कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले से एक बार फिर आग की खबर सामने आयी है. अलोपी बाग की एक झुग्गी में आग लग गयी. हालांकि ये आग इतनी भयानक नहीं थी, समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. अब तक किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है. 



  • Feb 25, 2025 07:18 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आएंगे प्रयागराज, विधि-विधान के साथ होगा महाकुंभ का समापन 

    Mahakumbh 2025 Live Updates: 144 साल बाद महाकुंभ की ये शुभ तिथि भारत को इस बार देखने का सौभाग्य मिला. 45 दिनों तक चलने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले का समापन कल महाशिवरात्रि के दिन होने वाला है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां विधि-विधान के साथ इस मेले का समापन किया जाएगा और अगले महाकुंभ की तिथि का ऐलान भी होगा. 



  • Feb 25, 2025 06:57 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आस्था का सैलाब: महाशिवरात्रि से पहले 63 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। महाशिवरात्रि से पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या 63 करोड़ के पार पहुंच गई है, जिससे कुंभ नगरी में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। संगम तट पर स्नान, पूजन और भजन-कीर्तन का दौर जारी है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को भी और कड़ा कर दिया गया है। इस बार के महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। माना जा रहा है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यह संख्या और भी बढ़ सकती है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी, जगह-जगह सीसीटीवी और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 



  • Feb 24, 2025 08:41 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्वच्छता का महाभियान, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आज (24 फरवरी) स्वच्छता का एक महाभियान शुरू हो रहा है, जिसका लक्ष्य विश्व रिकॉर्ड बनाना है. इस अभियान में 15,000 से अधिक सफाईकर्मी महाकुंभ के सभी क्षेत्रों में एक साथ सफाई करेंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसे दर्ज कराने की योजना है. महाकुंभ में पहले भी रिकॉर्ड बने हैं. 14 फरवरी को 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान करके एक नया कीर्तिमान बनाया था. आज का सफाई अभियान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है. गिनीज बुक के अधिकारी इस अभियान की निगरानी करेंगे.



  • Feb 24, 2025 07:10 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: आज है महाकुंभ का 43वां दिन; जानें दिनभर क्या कुछ होगा खास 

    Mahakumbh 2025 Live Updates: आज, 24 फरवरी 2025, महाकुंभ का 43वां दिन है. 45 दिनों तक चलने वाला ये आयोजन अपने समापन की ओर अग्रसर है. आज के प्रयागराज में दिनभर क्या कुछ खास होने वाला है इस खबर पर भी सबकी नजर है. आज, 24 फरवरी को महाकुंभ में 15,000 सफाई कर्मी एक साथ मेला क्षेत्र की सड़कों की सफाई करेंगे, जो एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास है. इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और महाकुंभ क्षेत्र को स्वच्छ रखना है. महाकुंभ के दौरान, 10 जनवरी से 24 फरवरी तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आज, समापन दिवस पर, गंगा पंडाल में प्रमुख कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इस पंडाल की क्षमता 10,000 दर्शकों की है. आज, समापन दिवस पर, प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे, जिसमें वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस आदि की कविताएं शामिल होंगी. भीड़ को सुव्यवस्थित करने और यातायात प्रबंधन के लिए, आज 500 से अधिक शटल बसों का संचालन किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आवागमन में सुविधा होगी और यह भी एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास है.  हालांकि, धार्मिक दृष्टिकोण से, महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा. 



  • Feb 21, 2025 17:08 IST

    प्रयागराज पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा, संगम में लगाई डुबकी 

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे. यहां पर उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया.



  • Feb 21, 2025 07:37 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 40वां दिन आज, जेल के बंदी भी करेंगे आत्मशुद्धि

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के 40वें दिन संगम में श्रद्धालुओं का आस्था स्नान जारी है. लाखों भक्त पवित्र जल में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं. आज विशेष अवसर पर जेलों में बंद कैदियों को भी संगम स्नान की अनुमति दी गई है, जिससे वे अपने पापों से मुक्त होने का संकल्प ले सकें. आध्यात्मिकता और मानवता के संगम में यह पहल न केवल बंदियों के मानसिक परिवर्तन का अवसर है, बल्कि समाज में पुनर्वास की दिशा में एक नई उम्मीद भी जगाती है. महाकुंभ का यह विशेष स्नान अध्यात्म और सुधार का संदेश दे रहा है.



  • Feb 21, 2025 06:49 IST

    Mahakumbh 2025: IIT कानपुर के एक्सपर्ट बना रहे हैं वर्ल्ड गाइड बुक, महाकुंभ से मिलेगी मैनेजमेंट की सीख

    Mahakumbh 2025: IIT कानपुर के विशेषज्ञ महाकुंभ के विशाल आयोजन से सीख लेकर एक वर्ल्ड गाइड बुक तैयार कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर मैनेजमेंट की अनूठी रणनीतियों को दर्शाएगी. यह गाइड बुक दुनिया भर के बड़े आयोजनों के प्रबंधन में उपयोगी सिद्ध होगी. महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण, संसाधन प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स और आपदा प्रबंधन जैसी जटिल प्रक्रियाओं का अध्ययन कर इसे एक संरचित ज्ञान के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. IIT कानपुर की यह पहल महाकुंभ को न केवल आध्यात्मिक, बल्कि प्रबंधन के दृष्टिकोण से भी ऐतिहासिक बना देगी.



  • Feb 20, 2025 13:34 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के 39वें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब, संगम में शाही स्नान के लिए तैयार 40 VVIP

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन जारी है और आज 39वें दिन भी संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लाखों श्रद्धालु पुण्य अर्जित करने के लिए गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं. आज के दिन कई राजनीतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्रों की 40 से अधिक VVIP हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. इनके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है और स्नान घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.



  • Feb 20, 2025 09:39 IST

    Mahakumbh 2025: स्टेशनों पर कम हुई भीड़, प्रयागराज में रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म

    Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान चार दिनों तक लागू रहा रेलवे का इमरजेंसी प्लान अब समाप्त हो गया है. इस प्लान के तहत कई प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब स्थिति सामान्य हो रही है और स्टेशनों पर भीड़ में भी कमी दर्ज की गई है. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क और गाइडेंस सिस्टम भी सक्रिय कर दिया है. साथ ही, विभिन्न ट्रेनों के संचालन में सुधार किया गया है, जिससे कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.



  • Feb 20, 2025 07:52 IST

    Mahakumbh 2025: CPCB का दावा- नहाने लायक नहीं गंगा-यमुना का पानी

    Mahakumbh 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी स्नान योग्य नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और औद्योगिक, घरेलू अपशिष्टों के कारण नदी का जल स्तर प्रदूषित हो गया है. CPCB के अनुसार, गंगा और यमुना के पानी में घुलित ऑक्सीजन, जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग और कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा निर्धारित मानकों से अधिक पाई गई है. गंगा का BOD स्तर 3 mg/L से अधिक हो गया है, जबकि नहाने योग्य पानी के लिए यह 3 mg/L से कम होना चाहिए. वहीं, कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा भी सुरक्षित सीमा से ज्यादा पाई गई है, जिससे जलborne बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

    हालांकि, राज्य सरकार और प्रशासन का कहना है कि गंगा की सफाई के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. संगम क्षेत्र में अतिरिक्त जल प्रवाह सुनिश्चित किया गया है, ताकि स्नान के लिए शुद्ध जल उपलब्ध हो. साथ ही, गंगा जल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की निगरानी बढ़ा दी गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि श्रद्धालुओं को जलजनित संक्रमण से बचने के लिए नदी के जल की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए. प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है, ताकि किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से बचा जा सके.



  • Feb 20, 2025 07:02 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: आज है महाकुंभ का 39वां दिन, अब तक 56 करोड़ लोग संगम में कर चुके हैं स्नान, जानें लेटेस्ट अपडेट्स 

    Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 39वां दिन है और अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. आज भी लाखों भक्त पुण्य अर्जित करने के लिए त्रिवेणी  संगम पहुंचेंगे. आज प्रमुख आश्रमों और अखाड़ों में धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन और यज्ञ अनुष्ठान होंगे. संत समाज द्वारा आध्यात्मिक संदेश दिए जाएंगे. विभिन्न अखाड़ों के संतों की शाही पेशवाई भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. इसके अलावा, विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए विशेष हवन और रुद्राभिषेक आयोजित किए जाएंगे. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है, जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार किया गया है. आज के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.



  • Feb 19, 2025 08:05 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में 10-12 किमी. पैदल क्यों चलना पड़ रहा है, जानें इस रास्ते में क्या-क्या दिक्कतें आएंगी

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में 10-12 किमी. तक पैदल चलने की मजबूरी का सबसे बड़ा कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने और भीड़ को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण मार्गों को वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर गाड़ियां छोड़कर पैदल ही मेले तक पहुंचना पड़ रहा है. कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है. पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे वाहन अंदर नहीं जा पा रहे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं को पैदल चलकर स्नान घाटों तक पहुंचने की सलाह दी है.

    रास्ते में क्या-क्या दिक्कतें हो रही हैं?

    लंबी दूरी की थकान सबसे बड़ी दिक्कत है. बुजुर्ग और छोटे बच्चों को इतनी दूरी पैदल तय करने में परेशानी हो रही है. पीने के पानी और शौचालय की कमी भी है. कुछ स्थानों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही है. भारी भीड़ और निर्माण कार्यों के चलते कुछ मार्गों पर धूलभरी स्थिति बनी हुई है. भीड़ और धक्का-मुक्की से चलना भी मुश्किल हो जाता है. चाय, पानी, खाना जैसी चीजों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. ठंड के मौसम में पैदल चलना और भी मुश्किल हो रहा है, खासकर रात या तड़के स्नान करने जाने वालों के लिए.



  • Feb 19, 2025 07:13 IST

    प्रयागराज के स्कूल कल तक बंद, जाने महाकुंभ 2025 की लेटेस्ट अपडेट्स 

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे. छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. शहर में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को असुविधा हो रही है. इसलिए, प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके. अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में सहयोग करें. स्थिति की समीक्षा के बाद, आगे के निर्णय समय पर सूचित किए जाएंगे.



  • Feb 17, 2025 09:55 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: कंगना रनौत आज संगम में लाएंगी डुबकी, तीन सांसद और चार राज्यों के राज्यपाल भी आएंगे प्रयागराज 

    Mahakumbh 2025 Live Updates: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले का आज 36वां दिन है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत आज प्रयागराज में त्रिवेणी घाट जाकर संगम में डुबकी लगाएंगी. अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए  प्रयागराज आ चुके हैं. कंगना रनौत के साथ तीन सांसद और चार राज्यों के राज्यपाल भी होंगे. 



  • Feb 17, 2025 07:00 IST

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ के चलते संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक यात्रियों के लिए बंद कर दिया जाएगा. संगम स्टेशन पर भारी भीड़ होती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. भीड़ के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भी यह निर्णय लिया गया है. इस फैसले से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन स्टेशनों से नियमित और स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं.



  • Feb 17, 2025 06:52 IST

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ी जनता, लाखों ने लगाई संगम में डुबकी

    Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. लाखों करोड़ोंकी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान भी संगम में आए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2250 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं.



  • Feb 15, 2025 10:04 IST

    Mahakumbh 2025 L:ive Updates: महाकुंभ के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जाने पूरी खबर 

    Mahakumbh 2025 L:ive Updates: विशेष वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 15, 16 और 17 फरवरी को चलाई जाएगी.  ट्रेन सुबह 5:30 बजे दिल्ली से चलेगी और दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में यह वाराणसी से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर रात 11:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रयागराज होते हुए जाएगी. टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशनों से संपर्क करें.



  • Feb 15, 2025 07:06 IST

    Mahakumbh 2025 World Record: महाकुंभ 2025 में नया विश्व रिकॉर्ड, ऐतिहासिक पहल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में किया गया दर्ज

    Mahakumbh 2025 World Record: प्रयागराज, जो महाकुंभ और धार्मिक आस्था का केंद्र है, ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. यहां 300 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ अलग-अलग घाटों पर सफाई अभियान चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस पहल का उद्देश्य न केवल गंगा के पवित्र जल को स्वच्छ बनाए रखना था, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना था. यह अनोखा अभियान प्रयागराज नगर निगम और कई सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया. इसमें 300 से अधिक सफाई कर्मियों ने अलग-अलग घाटों पर एक साथ सफाई कार्य किया. इस ऐतिहासिक पहल को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने के लिए एक विशेष टीम मौजूद थी, जिसने संपूर्ण प्रक्रिया का दस्तावेजीकरण किया.

    नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान महाकुंभ 2025 की तैयारियों का हिस्सा था. प्रयागराज के जिलाधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास में बढ़-चढ़कर भाग लिया और घाटों को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया.

    यह भी पढ़ें

    Mahakumbh 2025 World Record: महाकुंभ में 4 दिनों में बनेंगे 4 विश्व रिकॉर्ड



  • Feb 15, 2025 06:55 IST

    प्रियंका गांधी और राहुल गांधी 16 फरवरी को संगम में लगाएंगे डुबकी

    प्रयागराज में अब  तक 50 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रसिद्ध अंबानी परिवार, बॉलीवुड के स्टार्ट और देशभर के कई बड़े-छोटे नेता यहां आकर संगम स्नान कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 फरवरी को राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वो यहां पूजा-अर्चना करेंगे और संगम में स्नान कर पुण्य फल अर्जित करेंगे. 
    कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के आने से पहले प्रयागराज में उनके कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उनके आने के लिए यहां विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं. भीड़ नियंत्रण में रहे इसलिए उन्हें प्रशासन के सभी नियमों को पालन करते हुए भी संगम में डुबकी लगाने का अवसर मिल पाएगा. 



  • Feb 14, 2025 18:15 IST

    महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने संगम तट पर पूजा अर्चना की

    महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर पूजा अर्चना की.



  • Feb 14, 2025 09:55 IST

    महाकुंभ में आज बनेगा पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14-17 फरवरी के बीच गिनीज टीम की निगरानी में दर्ज होंगे चार विश्व रिकॉर्ड

    महाकुंभ 2025 में आज 14 फरवरी को पहला विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा. ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रामघाट (सेक्टर 4), भरद्वाज घाट (सेक्टर 7), और गंगेश्वर घाट (सेक्टर 9) पर आयोजित किया गया है. महाकुंभ के दौरान 14 से 17 फरवरी तक कुल चार विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है. 14 फरवरी को 15,000 सफाई कर्मचारी गंगा तट पर 10 किलोमीटर तक सफाई अभियान चलाएंगे. 15 फरवरी  के दिन 300 कर्मचारी गंगा नदी में उतरकर सफाई करेंगे, जो नदी की जलधारा में सफाई का एक नया कीर्तिमान होगा.  इसके अगले दिन 16 फरवरी को त्रिवेणी मार्ग पर 1,001 ई-रिक्शा की परेड आयोजित की जाएगी, जो ग्रीन महाकुंभ का संदेश देगी.  आखिरी वर्ल्ड रिकॉर्ड 17 फरवरी को 10,000 लोगों के हैंडप्रिंट लेकर बनाया जाएगा.  इन आयोजनों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है. महाकुंभ 2025 में इन विश्व रिकॉर्ड्स के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है.



  • Feb 14, 2025 08:25 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: ममता कुलकर्णी फिर बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

    Mahakumbh 2025 Live Updates: ममता कुलकर्णी के अनुसार, उनके गुरु लक्ष्मी नारायण ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है. इसका मतलब है कि उन्हें गुरु का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त है. ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े में शामिल होने के बाद से ही यह विषय लगातार चर्चा में बना हुआ है. लोग उनके इस निर्णय को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनना एक गंभीर जिम्मेदारी है. समाज में अभी भी किन्नर समुदाय को लेकर कई तरह के पूर्वाग्रह हैं. ममता कुलकर्णी के इस निर्णय ने इन पूर्वाग्रहों पर एक बार फिर चर्चा को जन्म दिया है.



  • Feb 14, 2025 08:04 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज की विशेष व्यवस्था

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेले के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है. निगम 15, 16 और 17 फरवरी को 2250 अतिरिक्त बसें चलाएगा. अमृत स्नान के दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. शनिवार और रविवार, सप्ताहांत होने के कारण भीड़ और बढ़ सकती है. अतिरिक्त बसों से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी. किन रूटों पर चलेंगी बसें आप ये भी नोट कर लें. प्रयागराज से प्रमुख शहरों प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली आदि प्रमुख शहरों के लिए बसें चलेंगी. आसपास के जिलों से भी प्रयागराज के लिए बसें चलाई जाएंगी. यात्री इन बसों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आरक्षण करवा सकते हैं. बसों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. बसों की नियमित सफाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा की गई यह पहल श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इससे श्रद्धालुओं को आसानी से महाकुंभ में आने और जाने में मदद मिलेगी.



  • Feb 14, 2025 07:58 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज की विशेष व्यवस्था

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेले के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है. निगम 15, 16 और 17 फरवरी को 2250 अतिरिक्त बसें चलाएगा. अमृत स्नान के दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. शनिवार और रविवार, सप्ताहांत होने के कारण भीड़ और बढ़ सकती है. अतिरिक्त बसों से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी. किन रूटों पर चलेंगी बसें आप ये भी नोट कर लें. प्रयागराज से प्रमुख शहरों प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली आदि प्रमुख शहरों के लिए बसें चलेंगी. आसपास के जिलों से भी प्रयागराज के लिए बसें चलाई जाएंगी. यात्री इन बसों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आरक्षण करवा सकते हैं. बसों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. बसों की नियमित सफाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा की गई यह पहल श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इससे श्रद्धालुओं को आसानी से महाकुंभ में आने और जाने में मदद मिलेगी.



  • Feb 13, 2025 14:41 IST

    बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भी प्रयागराज पहुंचे, उन्होने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया 

    अभिनेता विक्की कौशल आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान कर चुके हैं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होने  कहा कि वो बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं कि वो यहां कब आ पाएंगे. यहां आकर उन्होने ये भी कहा कि वो बेहग भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. 



  • Feb 13, 2025 10:48 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रयागराज में ट्रैफिक रहेगा सुगम, प्रशासन ने की विशेष तैयारी

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के साथ-साथ 14 फरवरी से शुरू हो रही सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष योजना बनाई है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए पहले से घर से निकलें और यदि संभव हो तो अपने निजी वाहनों का उपयोग करें.



  • Feb 13, 2025 10:37 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से कल्पवासियों की भावुक विदाई, माघ पूर्णिमा के बाद लौट रहे हैं घर

    Mahakumbh 2025 Live Updates: माघ पूर्णिमा के दिन संगम तट पर एक भावुक मंजर देखने को मिला. एक महीने तक तपस्या करने वाले कल्पवासी अब अपने घरों को लौट रहे थे. उनके चेहरे पर एक ओर जहां संतोष था, वहीं दूसरी ओर विदाई का गम भी साफ दिखाई दे रहा था.

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ हादसे में लापता खूंटी गुरु की वापसी, तेरहवीं की तैयारी के बीच पहुंचे घर



  • Feb 13, 2025 08:40 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ पहुंचेगी विष्णुदेव कैबिनेट, आस्था और व्यवस्थाओं का लेंगी जायजा

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री विष्णुदेव साय अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे. वे संगम तट पर पुण्य स्नान करेंगे और महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. कैबिनेट मंत्रियों का यह दौरा धार्मिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा होगी. इस दौरान वे संतों और साधु-महात्माओं से भी मुलाकात कर महाकुंभ के धार्मिक आयोजनों की जानकारी लेंगे. महाकुंभ में उनकी इस यात्रा को सरकार के विशेष आयोजन के रूप में देखा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: Next Kumbh Mela Date List: अगले 144 वर्षों में कहां और कब लगेगा कुंभ मेला? यहां देखें पूरी लिस्ट



  • Feb 13, 2025 08:29 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: 31 दिनों में 48 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में आस्था का महासागर

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. बीते 31 दिनों में अब तक 48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं. प्रत्येक स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. प्रशासन और संत समाज का कहना है कि यह महाकुंभ अब तक का सबसे भव्य और दिव्य आयोजन बन रहा है. भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे महाकुंभ एक ऐतिहासिक आयोजन बनता जा रहा है.



  • Feb 13, 2025 08:12 IST

    Mahakumbh 2025 World Record: विश्व पटल पर चमकेगा प्रयागराज महाकुंभ, चार दिनों में बनेंगे चार बड़े रिकॉर्ड

    Mahakumbh 2025 World Record: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की ऐतिहासिक भव्यता को और भी खास बनाने के लिए अगले चार दिनों में चार विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. प्रशासन और श्रद्धालु मिलकर इन अनोखे कीर्तिमानों को स्थापित करेंगे. इनमें 10 किलोमीटर तक फैले सफाई अभियान, सामूहिक रूप से दीवार पर हाथों के छापे, पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विशेष आयोजन शामिल हैं. यह आयोजन महाकुंभ को वैश्विक  स्तर पर पहचान दिलाने और स्वच्छता व संस्कृति के संदेश को दुनिया तक पहुंचाने की एक ऐतिहासिक पहल होगी.



  • Feb 13, 2025 06:51 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. शाम 6 बजे तक लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अभिनेता सुनील शेट्टी भी संगम में पहुंचे और उन्होंने भी पवित्र स्नान किया. इसके अलावा, लगभग 10 लाख कल्पवासियों ने भी अपना व्रत समाप्त किया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे.



  • Feb 12, 2025 18:38 IST

    बिल्ड बैक बेटर' तकनीक अपनाई: डीजीपी प्रशांत कुमार

    प्रयागराज में डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि महाकुंभ की भीड़ से निपटने के लिए 'बिल्ड बैक बेटर' तकनीक अपनाई जा रही है.



  • Feb 12, 2025 14:40 IST

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ में वसीम रिजवी ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- सनातन धर्म अपनाने वालों का करेंगे स्वागत

    Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी मंगलवार को महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और कहा कि यहां स्नान करने से उन्हें आध्यात्मिक शांति और खुशी मिल रही है.

    संगम स्नान के बाद उन्होंने कहा कि अपनी इच्छा से इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वालों का वे स्वागत करेंगे. इसके लिए वह एक विशेष संगठन तैयार कर रहे हैं, जो सनातन धर्म स्वीकार करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता और व्यापार शुरू करने में मदद करेगा.

    वसीम रिजवी ने 2021 में इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था और जितेंद्र नारायण त्यागी नाम धारण किया था. अब वह धर्मांतरण के बाद आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए संगठन बनाने की योजना बना रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन गलती से न करें ये काम, नहीं तो कर्ज के बोझ में दबते चले जाएंगे आप!



  • Feb 12, 2025 13:21 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, प्रयागराज से इन रूट्स पर बढ़ाई गई ट्रेनें

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 151 स्पेशल ट्रेनों सहित कुल 334 गाड़ियों का संचालन किया है. इन ट्रेनों से 14.40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी स्टेशनों से चल रही हैं. यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन पर उपलब्ध सूचना केंद्रों से संपर्क करें. इन स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से 83, छिवकी से 18, नैनी से 8, सूबेदारगंज से 2, प्रयाग से 12, फाफामऊ से 5, रामबाग से 7 और झूंसी रेलवे स्टेशन से 16 ट्रेनों का संचालन किया गया. 

    इन विशेष ट्रेनों के समय और गंतव्य के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सूचना केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जहां से आप अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की समय-सारिणी, प्लेटफॉर्म नंबर और अन्य विवरणों की पुष्टि करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 'विश्वगुरु' बने स्वामी श्रील प्रभुपाद, अखाड़ा परिषद ने किया सम्मानित, निरंजनी अखाड़े में हुआ ऐतिहासिक आयोजन



  • Feb 12, 2025 13:09 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज से घर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने बदली ये व्यवस्थाएं

    Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों 11 फरवरी से ही इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है और विभिन्न शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.

    कहां से मिलेगी ट्रेन

    प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और सुबेदारगंज स्टेशन से अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पटना के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष हेल्प डेस्क और अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे की ऑनलाइन वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबरों से ट्रेन की ताजा जानकारी प्राप्त करें. 



  • Feb 12, 2025 10:56 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में भीड़ के कारण कई मार्ग हुए बाधित, माघ पूर्णिमा के बाद महाशिवरात्रि की तैयारियां हैं जोरों पर

    Mahakumbh 2025 Live Updates: स्नान के दौरान कुंभ नगरी के मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए थे. माघ पूर्णिमा के सफल आयोजन के बाद अब कुंभ के अंतिम शाही स्नान 'महाशिवरात्रि' की तैयारियां जोरों पर हैं.



  • Feb 12, 2025 10:48 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

    Mahakumbh 2025 Live Updates: आज माघ पूर्णिमा का अमृत स्नान संगम में करने करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. संगम नगरी में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला.



  • Feb 12, 2025 06:48 IST

    Mahakumbh 2025 Live Updates: CM योगी ने खुद संभाली मॉनिटरिंग

    Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी शुरू कर दी. उन्होंने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. घाटों पर सुरक्षा, सफाई और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.



  • Feb 11, 2025 19:15 IST

    मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ महाकुंभ में पहुंचे

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे.



  • Feb 11, 2025 19:12 IST

    महाकुंभ में पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी

    महाकुंभ में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा,'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आज मैं पवित्र स्नान करूंगा और शाम को एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लूंगा. यहां अच्छी व्यवस्थाएं हैं.सभी को महाकुंभ में आकर पवित्र स्नान करना चाहिए.' पंजाब के विधायकों और  मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "अब अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. बैठकें कर रहे हैं. अब तक उन्हें पंजाब की चिंता नहीं थी, उन्होंने लोगों से किए वादे भी पूरे नहीं किए."



Basant Panchami 2025 Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 News in Hindi Maha Kumbh 2025 Mahakumbh 2025 Live Updates Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest News Maha Kumbh 2025 Kab Hai Prayagraj MahaKumbh 2025
      
Advertisment