Advertisment

Auspicious Tree Benefits: इन पेड़ों में बसते हैं भगवान, मिलता है अखंड मनवांछित वरदान

Auspicious Tree Benefits: हिन्दू धर्म में पेड़ों का अत्यधिक महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पेड़ों में देवताओं का वास होता है. इसी कारण से पेड़ों की पूजा का विशेष विधान भी है. हर वृक्ष का किसी देव या ग्रह से नाता होता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Auspicious Tree Benefits

इन पेड़ों में बसते हैं भगवान, मिलता है अखंड मनवांछित वरदान ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Auspicious Tree Benefits: हिन्दू धर्म में पेड़ों का अत्यधिक महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पेड़ों में देवताओं का वास होता है. इसी कारण से पेड़ों की पूजा का विशेष विधान भी है. माना जाता है कि इन वृक्षों की नियमित पूजा से न सिर्फ व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएँ दूर हो जाती हैं बल्कि इनके आशीर्वाद से मनोकामनाओं की पूर्ती भी होती है. हर वृक्ष का किसी देव या ग्रह से नाता होता है. ऐसे में इन वृक्षों की पूजा देवताओं और ग्रहों के प्रभाव को निर्धारित करती है और उसे सकारात्मक बनाए रखने में सहायक साबित होती है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For House Door Direction: इस दिशा में खुलने वाला घर का मुख्य दरवाजा, इंसान को पाई-पाई का मोहताज है बनाता

केले का पेड़ 
हिन्दू धर्म के अनुसार, केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास है. वहीं, इसका नाता गुरु ग्रह से है. ऐसे में अगर कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है तो केले के पेड़ की पूजा करना शुभ माना गया है. केले के पेड़ की पूजा व्यक्ति के जीवन में विवाह के सुगम योग बनाती है. इसके अलावा, इस पेड़ की पूजा से घर में सुख समृद्धि का भी वास होता है. 

लाल चन्दन का पेड़ 
लाल चन्दन का प्रयोग न सिर्फ धर्म अपितु ज्योतिष शास्त्र में भी अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया गया है. लाल चंदन के पेड़ से सूर्य ग्रह का नाता है. ऐसे में कुंडली में सूर्य को मजबूत करने और जीवन में तरक्की व नौकरी में ताबड़तोड़ प्रमोशन के लिए लाल चंदन के पेड़ की पूजा करने का विधान है. 

अनार का पेड़ 
किसी भी यंत्र का सृजन करने के लिए अनार की कलम की जरूरत पड़ती है. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बजना रहता है. इसके अतिरिक्त इस यंत्र के कई औषधीय गुण भी हैं. 

यह भी पढ़ें: Krishna Chhati 2022: जन्माष्टमी के 6 दिन बाद मनाई जाएगी कान्हा की छटी, अलग तरीके से की जाती है लड्डू गोपाल की पूजा

शमी का पेड़ 
शनि का पेड़ भगवान शिव और शनि देव का प्रिय माना जाता है. ऐसे में शनि का क्रोध शांत करने और भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा, शत्रुओं पर विजय और कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता पाने के लिए भी शमी के पेड़ की पूजा सर्वोत्तम मानी गयी है. 

अशोक का पेड़ 
अशोक के पेड़ की पूजा व्यक्ति के जीवन से रोग शोक दूर करने में सहायक है. जो व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो, किसी गंभीर बीमारी में जकड़ा हुआ हो उसे अशोक के पेड़ की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए. ऐसा करने से उसका रोग भी दूर हो जाएगा और रोग से मृत्यु का खतरा भी दूर हो जाएगा.   

पेड़ों की पूजा Auspicious Tree Benefits Hindu Dharm हिन्दू धर्म benefits of worship tree
Advertisment
Advertisment
Advertisment