/newsnation/media/media_files/2025/06/20/indian-captain-shubman-gill-made-century-2025-06-20-22-03-46.jpg)
indian captain Shubman gill made century Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने तूफानी अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की और कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. अपने इस शतक से कप्तान गिल ने कई रिकॉर्ड्स भी बना लिए हैं.
शुभमन गिल ने लगाया शतक
इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है. गिल ने इस पारी की शुरुआत काफी तेज बल्लेबाजी के साथ की और सिर्फ 56 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी. वहीं, फिर गिल ने 142 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर उनके बल्ले से आया पहला शतक रहा. गिल ने अपने शतक के दौरान 16 चौके लगाए. ये पहला मैच था, जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी की और पहले ही मैच में शतक लगा दिया.
HUNDRED from the Skipper! 💯
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
First match as Test Captain and Shubman Gill has scored a sublime century! 👏👏
His 6th Ton in Test cricket 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/CVTE7wK2g0
23 साल बाद लीड्स में हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाकर वो कारनामा किया है, जो 23 सालों पहले हुआ था. दरअसल, गिल सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने लीड्स के मैदान पर शतक ठोका है. इससे पहले साल 2002 में सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान इस मैदान पर शतक लगाया था. लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी का नाम भी आता है, जिन्होंने 1967 में लीड्स में बतौर कप्तान शतक लगाया था.
Indian captains who scored a Test century at Leeds:
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) June 20, 2025
148: Mansur Ali Khan Pataudi, 1967
128: Sourav Ganguly, 2002 #ShubmanGill, 2025*#ENGvIND#LeedsTest
भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में शतक
164*विजय हजारे बनाम इंग्लैंड, दिल्ली 1951
116 सुनील गावस्कर बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1976
115 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014
102*शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने किया कुछ ऐसा, अब विवादित ट्वीट करने से पहले 100 बार सोचेंगे माइकल वॉन