लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने किया कुछ ऐसा, अब विवादित ट्वीट करने से पहले 100 बार सोचेंगे माइकल वॉन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में तो रोमांच जारी है ही, इसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने माइकल वॉन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में तो रोमांच जारी है ही, इसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने माइकल वॉन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Pujara Trolls Vaughan Over 4-0 Tweet Prediction in studio during IND vs ENG

Pujara Trolls Vaughan Over 4-0 Tweet Prediction in studio during IND vs ENG Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भले ही चेतेश्वर पुजारा भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा ना हो, लेकिन वह बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं. लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन को डेब्यू कैप पुजारा के हाथों से ही दिलवाई गई, जो वाकई एक दिल छू लेने वाला पल रहा. मगर, जब पुजारा कॉमेंट्री के लिए स्टूडियोपहुंचे, तो उन्होंने पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन के साथ कुछ ऐसा किया, जिससे माइकल वॉन दंग रह गए.

Advertisment

माइकल वॉन के उड़ गए तोते

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भले ही चेतेश्वर पुजारा 22 गज की पट्टी पर नजर ना आएं, लेकिन वह सीरीज का ब्रॉडकास्ट कर रहे चैनल के साथ बतौर कमेंटेटर जुड़े हुए हैं. अब इस बीच पुजारा ने माइकल वॉन के तोते उड़ा दिए हैं.

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि स्टूडियो पहुंचकर पुजारा ने माइकल वॉन से ऑटोग्राफ देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ये ऑटोग्राफ किसी आम फोटो पर नहीं लिया बल्कि वॉन द्वारा 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेली गई सीरीज पर किए गए ट्वीट की थी, जिसमें वॉन ने दावा किया था कि भारत सीरीज को 0-4 से हारेगा, जबकि वह गलत साबित हुए और टीम इंडिया ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीत लिया था. 

सीन देखने लायक था, क्योंकि वॉन ऑटोग्राफ दे तो रहे थे, लेकिन उनके तोते उड़े हुए थे. ये कहना गलत नहीं होगा कि अब टीम इंडिया पर टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचेंगे.

भारत की मजबूत शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कमाल की बल्लेबाजी कर रही है. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच कमाल की साझेदारी हो रही है. (खबर लिखे जाने तक) टीम इंडिया का स्कोर 87/0 का है.

ये भी पढ़ें: जिस क्रिकेटर पर लगा था महिला को अश्लील फोटो भेजने का आरोप, ऑस्ट्रेलिया ने उसे बनाया हेड कोच

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng team india vs england
      
Advertisment