/newsnation/media/media_files/2025/06/20/pujara-trolls-vaughan-over-4-0-tweet-prediction-in-studio-during-ind-vs-eng-2025-06-20-17-06-50.jpg)
Pujara Trolls Vaughan Over 4-0 Tweet Prediction in studio during IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भले ही चेतेश्वर पुजारा भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा ना हो, लेकिन वह बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं. लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन को डेब्यू कैप पुजारा के हाथों से ही दिलवाई गई, जो वाकई एक दिल छू लेने वाला पल रहा. मगर, जब पुजारा कॉमेंट्री के लिए स्टूडियोपहुंचे, तो उन्होंने पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन के साथ कुछ ऐसा किया, जिससे माइकल वॉन दंग रह गए.
माइकल वॉन के उड़ गए तोते
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भले ही चेतेश्वर पुजारा 22 गज की पट्टी पर नजर ना आएं, लेकिन वह सीरीज का ब्रॉडकास्ट कर रहे चैनल के साथ बतौर कमेंटेटर जुड़े हुए हैं. अब इस बीच पुजारा ने माइकल वॉन के तोते उड़ा दिए हैं.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि स्टूडियो पहुंचकर पुजारा ने माइकल वॉन से ऑटोग्राफ देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ये ऑटोग्राफ किसी आम फोटो पर नहीं लिया बल्कि वॉन द्वारा 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेली गई सीरीज पर किए गए ट्वीट की थी, जिसमें वॉन ने दावा किया था कि भारत सीरीज को 0-4 से हारेगा, जबकि वह गलत साबित हुए और टीम इंडिया ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीत लिया था.
सीन देखने लायक था, क्योंकि वॉन ऑटोग्राफ दे तो रहे थे, लेकिन उनके तोते उड़े हुए थे. ये कहना गलत नहीं होगा कि अब टीम इंडिया पर टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचेंगे.
The tweet that aged beautifully, for some 😜#SonySportsNetwork#GroundTumharaJeetHamari#ENGvIND#NayaIndia#DhaakadIndia#TeamIndiapic.twitter.com/VTP9UimS2I
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 20, 2025
भारत की मजबूत शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कमाल की बल्लेबाजी कर रही है. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच कमाल की साझेदारी हो रही है. (खबर लिखे जाने तक) टीम इंडिया का स्कोर 87/0 का है.
ये भी पढ़ें: जिस क्रिकेटर पर लगा था महिला को अश्लील फोटो भेजने का आरोप, ऑस्ट्रेलिया ने उसे बनाया हेड कोच